देवरिया (उत्तर प्रदेश)। देवरिया जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के जिलाध्यक्ष के निर्माणाधीन मकान की चौकीदारी करने वाले एक दलित मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतक के परिवार के आरोपों के आधार पर पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव के बेटे, भाई और अन्य दो रिश्तेदारों समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के सकरापार टोला की है। 45 वर्षीय परमहंस प्रसाद बीते काफी समय से सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव के स्कूल और निर्माणाधीन मकान की चौकीदारी करते थे। मंगलवार रात उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
परमहंस के बेटे सोनू कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि 8 जुलाई की रात उनके पिता ने मजदूरी के पैसे मांगे थे। इसी बात पर सपा जिलाध्यक्ष के भाई कुंज बिहारी यादव से कहासुनी हो गई। विवाद के बाद परमहंस घर लौट आए।
सोनू का आरोप है कि कुछ देर बाद कुंज बिहारी यादव, परसन यादव, अमरेंद्र यादव और सचिन यादव उनके घर आ धमके। उन्होंने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उनके पिता को जबरन उठाकर ले गए और बुरी तरह पिटाई की। रात करीब 11 बजे आरोपी उनके पिता को गंभीर हालत में दरवाजे पर फेंक कर फरार हो गए। कुछ ही देर में परमहंस की मौत हो गई।
पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं
घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। स्वास्थ्य विभाग की दो सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई। प्राथमिक रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। शव पर बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए। इस वजह से शव का बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है ताकि फोरेंसिक जांच कराई जा सके।
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
देवरिया के एसपी विक्रांत वीर ने बताया, “मृतक के बेटे की तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। विवेचना जारी है।”
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।
सियासी माहौल गरमाया
घटना में सपा जिलाध्यक्ष के परिवार का नाम सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में भी हलचल मच गई है। दलित समुदाय के कुछ स्थानीय संगठनों ने दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।