UP: एटा में संपत्ति विवाद को लेकर दलित युवक को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

11:25 AM Apr 15, 2025 | The Mooknayak

एटा, उत्तर प्रदेश: एटा ज़िले के जलेसर कस्बे में सोमवार दोपहर एक मेडिकल स्टोर से जुड़े संपत्ति विवाद के चलते 30 वर्षीय दलित युवक को गोली मार दी गई। पुलिस के अनुसार, घायल युवक की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है।

अनिल कुमार स्थानीय मेडिकल स्टोर में काम करते हैं, जो रामबाबू नामक व्यक्ति का है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी दिनेश यादव, जिसका मकान मेडिकल स्टोर के ठीक बगल में स्थित है, काफी समय से रामबाबू पर दुकान खाली करने का दबाव बना रहा था। इसको लेकर दोनों के बीच कई बार कहासुनी हो चुकी थी।

सोमवार को कथित रूप से दिनेश यादव ने विवाद के दौरान गोली चला दी, जो अनिल कुमार की पीठ में जा लगी। अनिल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है।

Trending :

घटना की खबर फैलते ही शहर के दूसरे हिस्से में अम्बेडकर जयंती जुलूस में शामिल दलित समुदाय के लोग मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने लोगों को समझाकर हालात पर काबू पाया।

एटा सर्किल ऑफिसर नितीश गर्ग ने बताया, “दिनेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह रामबाबू पर दुकान खाली कराने के लिए अनिल कुमार को धमकाता था।”

हालांकि, पुलिस का कहना है कि न तो रामबाबू और न ही अनिल कुमार ने इन धमकियों की कोई शिकायत पहले कभी दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।