भोपाल। 'द मूकनायक' की ग्राउंड रिपोर्ट के सामने आने के 24 घंटे के भीतर ही मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पत्रकार वार्ता में पीड़ित दलित परिवार को दिए गए बाउंस चेक के मामले पर सफाई दी और इसे एक तकनीकी चूक मानते हुए भूल स्वीकार की। साथ ही उन्होंने कहा कि अब स्थानीय कांग्रेस नेताओं के ज़रिए पीड़ित परिवार को तुरंत राशि पहुंचाई जाएगी।
दरअसल, 28 दिसंबर 2024 को देवास जिले के सतवास थाने में हिरासत के दौरान 35 वर्षीय दलित युवक मुकेश लोंगरे की संदिग्ध मौत हो गई थी। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद, बच्चों के लिए दो कमरों का पक्का मकान और 11 एकड़ जमीन देने का वादा किया था। उन्होंने मौके पर ही 50 हज़ार रुपये नकद और 2.25 लाख रुपये के दो चेक भी सौंपे थे।
लेकिन 'द मूकनायक' की हालिया ग्राउंड रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि जिन चेक की बात की गई थी, वे बैंक में बाउंस हो गए। बैंक अधिकारियों ने परिवार को बताया कि संबंधित खातों में रकम ही नहीं है। यह खबर सामने आने के बाद पूरे राज्य में कांग्रेस की नीयत पर सवाल उठने लगे।
पटवारी ने माना तकनीकी चूक
रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपनी गलती स्वीकारते हुए पत्रकार वार्ता में कहा, "मैंने तत्काल स्थानीय नेताओं से बात की है। परिवार को मदद जल्द पहुंचाई जाएगी। अगर किसी स्तर पर कोई चूक हुई है तो वह अनजाने में हुई। हमारा इरादा पीड़ित परिवार की पूरी मदद करने का है।"
वहीं भाजपा ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर करारा हमला बोला है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने एक्स पर लिखा, “जो चेक जीतू पटवारी ने दिए थे, वो भी फर्जी निकले, खाते में एक रुपया तक नहीं आया। क्या कांग्रेस का प्रदर्शन सिर्फ दिखावा था?”
उन्होंने पूछा कि जब पीड़ित परिवार ने मदद के लिए फोन किया, तब पटवारी ने जवाब क्यों नहीं दिया? भाजपा नेताओं ने इसे दलितों के साथ राजनीतिक धोखा करार दिया है।
द मूकनायक की रिपोर्ट ने फिर जगाई उम्मीद
हालांकि द मूकनायक की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस नेताओं की त्वरित प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट हुआ कि मीडिया की भूमिका अब भी लोगों की आवाज़ बुलंद करने में असरदार है। पीड़ित परिवार को उम्मीद है कि अब उन्हें वाकई न्याय और वादों की पूर्ति मिलेगी। टेलिफ़ोनिक बातचीत में मृतक मुकेश की बहन शुभद्रा ने मूकनायक को धन्यवाद दिया है। उन्होंने बताया, हम छह महीने से परेशान थे, खबर सामने आने के बाद कांग्रेस के नेताओं ने बात की है, उन्होंने जल्द वादा की गई राशि देने का आश्वासन दिया है।