+

MP: शिवपुरी में कांवड़ियों के साथ जातिगत भेदभाव, 6 आरोपियों पर SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज

भोपाल। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के रिछाई गांव में एक धार्मिक विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है, जब जाटव समाज के युवकों को गांव के शिव मंदिर में कांवड़ से जल चढ़ाने से रोक दिया गया। घटना में कतिथ जातिसूचक गालियां देने, कांवड़ छीनकर फेंकने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप सामने आए हैं। पुलिस ने मामले में छह लोगों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

जानिए क्या है मामला?

यह मामला 6 अगस्त का है। पीड़ित जीतू जाटव और उनके साथी औरछा के प्रसिद्ध मंदिर से जल लेकर कांवड़ यात्रा पर निकले थे। सुबह करीब 10 बजे वे गांव लौटे और दोपहर करीब 1 बजे गांव के पीपल वाले बड़े बाबा मंदिर के प्रांगण में स्थित शिव मंदिर पहुंचे। जल चढ़ाने के लिए उन्होंने कंजवाहा गांव से पुजारी राकेश पंडित को बुलाया और पूजा की तैयारी शुरू की।

इसी दौरान गांव के करन सिंह उर्फ सेदार सिंह बुंदेला, किसपल सिंह बुंदेला, हरि सिंह बुंदेला, सैदपाल बुंदेला, मंजू बुंदेला और नारायण सिंह बुंदेला मौके पर पहुंचे। आरोप है कि इन लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि "जाटवों की कांवड़ इस मंदिर में नहीं चढ़ने देंगे"। इसके बाद उन्होंने गाली-गलौज की और कांवड़ियों को जल अर्पण करने से रोका।

कांवड़ छीनकर फेंकी, दी जान से मारने की धमकी

पीड़ितों के अनुसार, विवाद के दौरान हरि सिंह और सैदपाल ने पुजारी राकेश पंडित के हाथ से कांवड़ छीनकर जमीन पर फेंक दी। इसी बीच सभी आरोपियों ने कांवड़ियों को धमकी दी कि यदि घटना की शिकायत पुलिस से की, तो उन्हें जान से खत्म कर दिया जाएगा।

घटना की जानकारी मिलने पर जिला पंचायत सदस्य सियाराम लोधी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद खनियाधाना थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज किया।

खनियाधाना थाना प्रभारी के अनुसार, छह नामजद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 (गाली-गलौच), 506 (आपराधिक धमकी), 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना), 34 (समान उद्देश्य से किया गया अपराध) और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Trending :
facebook twitter