+

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में दलित युवक से बर्बरता: 11 लोगों ने अपहरण कर लाठी-डंडों से पीटा, ऊपर किया पेशाब — 3 गिरफ्तार

अहिल्यानगर: महाराष्ट्र के अहिल्यानगर (Ahilyanagar) जिले से एक बेहद चौंकाने वाली और शर्मनाक वारदात सामने आई है, जहाँ एक 22 वर्षीय दलित युवक को 11 लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर अगवा कर लिया और उसके साथ बर्बरता की। यह दिल दहला देने वाली घटना 19 अक्टूबर को सोनाई गांव में घटी। पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित के पिता द्वारा दर्ज कराई गई FIR के अनुसार, यह पूरी घटना पुरानी रंजिश का है। शिकायत में बताया गया है कि पीड़ित युवक अपने एक दोस्त के साथ एक अस्पताल के पास खड़ा था। इसी दौरान, मुख्य आरोपी संभाजी लांडे, जिसकी पीड़ित से पहले से दुश्मनी थी, अपने 10-11 साथियों के साथ वहां आ धमका।

आरोपियों ने आते ही पीड़ित युवक पर हमला कर दिया और उसे लात-घूंसों व लाठियों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। जब पीड़ित के दोस्त ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, तो हमलावरों ने उसे भी नहीं बख्शा और उसकी भी पिटाई की।

अपहरण कर किया अमानवीय कृत्य

हमलावरों की दरिंदगी यहीं नहीं रुकी। उन्होंने पीड़ित युवक को जबरन एक SUV गाड़ी में डाला और किसी अज्ञात स्थान पर ले गए, जहाँ उसके साथ दोबारा मारपीट की गई। FIR में यह भी आरोप लगाया गया है कि इस क्रूरता के दौरान आरोपियों ने पीड़ित पर पेशाब किया और उसे निशाना बनाते हुए लगातार जातिसूचक गालियां दीं।

सोनाई के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब एक घंटे तक चले इस खौफनाक मंजर के बाद, आरोपी उसे एक कॉलेज ग्राउंड के पास गंभीर हालत में फेंककर फरार हो गए। बाद में पीड़ित के माता-पिता उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहाँ से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला मुख्यालय के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

पुलिस की कार्रवाई और राजनीतिक प्रतिक्रिया

पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें चोट पहुँचाना, खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल करना और अपहरण (kidnapping) जैसी धाराएं शामिल हैं।

पुलिस ने बताया, "मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम (SC/ST Act) के प्रावधान भी जोड़े गए हैं। अब तक मुख्य आरोपी संभाजी लांडे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास जारी हैं।"

इस बीच, वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश अंबेडकर ने इस बर्बर कृत्य की कड़ी निंदा की है। उन्होंने 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में जानकारी दी कि उन्होंने पीड़ित के पिता से बात की है और परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। अंबेडकर ने अधिकारियों से मांग की है कि इन आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) के तहत भी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।

Trending :
facebook twitter