सरकार आरक्षण को कमजोर करने की कोशिश करेगी तो उतरेंगे सड़कों पर- जयस
जयस कार्यकर्ता बोले, मध्यप्रदेश में दलित आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार, और सरकार आरक्षण को कमजोर करने की कोशिश करेगी तो हम सड़कों पर उतरेंगे।
चंद्रशेखर आजाद सभा स्थल पर पहुंचे
'सामाजिक न्याय यात्रा' के समापन कार्यक्रम चंद्रशेखर आजाद 'रावण' सभा स्थल पर पहुंच गए हैं।
ओबीसी महासभा का भीम आर्मी के शक्ति प्रदर्शन को समर्थन
ओबीसी महासभा के पीतम सिंह लोधी ने भीम आर्मी के शक्ति प्रदर्शन का समर्थन किया। द मूकनायक से बातचीत में उन्होंने कहा कि दलित भाइयों के साथ संविधान को सुरक्षित करने की लड़ाई लडेंगे।
जय जोहार, जय भीम के नारों से गूंजा कार्यक्रम स्थल

भीम आर्मी के शक्ति प्रदर्शन में आदिवासी संगठन जयस के कार्यकर्ता भी भारी संख्या में शामिल हुए है। हाथों में झंडे लिए आदिवासी समुदाय के लोग जय जोहार, जय भीम का जयघोष कर रहे हैं। इसके साथ ही ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए है। द मूकनायक से बातचीत करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बीजेपी की सरकार आरक्षण को खत्म कर देना चाहती है। लेकिन बहुजन एक है और बीजेपी की मानसिकता समझ चुकी है। यदि आरक्षण से छेड़छाड़ किया गया तो बहुजन समाज सड़कों पर उतरने के लिए तैयार है।
"जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी."
— The Mooknayak (@The_Mooknayak) February 12, 2023
भोपाल.(MP) सामाजिक न्याय यात्रा में उमड़ा बहुजन समुदाय का हुजूम. द मूकनायक पर देखिए ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट.@AzadSamajParty @BhimArmyChief @BhimArmy4MP @SunilAstay https://t.co/gloFrNskIQ pic.twitter.com/og2zRRRS5M
एक घंटे में पहुंचेंगे चंद्रशेखर आजाद
चंद्रशेखर आजाद के कार्यक्रम स्थल पर करीब एक बजे तक पहुँचने की सम्भावना है।
मैदान तैयार है योद्धाओं का इंतजार है। #आरक्षण_बचाने_भोपाल_चलो #आरक्षण_बचाने_भोपाल_चलो
— Azad Samaj Party (@AzadSamajParty) February 11, 2023
25 सूत्रीय मांगों पर एकजुट हुए हजारों लोग
25 सूत्रीय मांगों के संबंध में भीम आर्मी एवं आजाद समाजपार्टी के आह्वान पर हजारों लोग राजधानी भोपाल के दशहरा मैदान में पहुँचे हैं। उनकी मुख्य मांगों में आरक्षण को 9वी अनुसूची में शामिल करना भी है। प्रोमोशन में आरक्षण लागू करने एवं प्रदेश में दलित आदिवासियों पर बढ़ रहे अत्याचारों के खिलाफ व अन्य मांगों के लिए लोग एकजुट हुए हैं।

आजाद समाज पार्टी के साथ आदिवासी संगठन जयस और ओबीसी संगठन भी शामिल
मप्र में भीम आर्मी की आजाद समाज पार्टी के कार्यक्रम में आदिवासी संगठन जयस सहित ओबीसी संगठनों के लोग भी शामिल हुए हैं

भेल दशहरा मैदान में शक्ति प्रदर्शन
भीम आर्मी के आह्वान पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 12 फरवरी को हजारों की संख्या में दलित वर्ग के लोग आरक्षण बचाओ सभा में सम्मिलित होंगे। इस सभा से पूर्व चंद्रशेखर आजाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी को भोपाल में 20 हजार समर्थकों के साथ प्रदर्शन करने की अनुमति मिल गई थी। इस प्रदर्शन और सभा में दलित आदिवासी सहित ओबीसी वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं। सभा को भीम आर्मी चीफ संबोधित करेंगे।