+

UP: आगरा में बिरयानी विक्रेता की हत्या के मामले में गौ रक्षा दल चलाने वाले व्यक्ति सहित तीन गिरफ्तार

आगरा: ताजगंज इलाके में 21 वर्षीय बिरयानी विक्रेता की हत्या के पांच दिन बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है—दो को हत्या में शामिल होने और एक को सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने के आरोप में पकड़ा गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रियांश यादव (21) और शिवम बघेल (20) के रूप में हुई है। दोनों पर 23 अप्रैल की रात ताजमहल से महज 1.5 किलोमीटर दूर स्थित एक खाने के ठिकाने पर गुलफाम अली और उनके सहकर्मी साई अली पर गोली चलाने का आरोप है।

पुलिस ने मनोज चौधरी (25) को भी गिरफ्तार किया है, जो पहले से एक हत्या के मामले में वांछित है और कथित तौर पर "गौरक्षा दल" से जुड़ा हुआ है। मनोज पर आरोप है कि उसने इस घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद है।

इसके अलावा, पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो फैलाने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की है।

आगरा पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी पुष्पेंद्र बघेल अब भी फरार है।

पुलिस ने बताया, “प्रियांश और शिवम को हमारी एसआईटी टीम के साथ हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। इस दौरान एक एसआईटी कांस्टेबल भी घायल हो गया।”

आयुक्त ने स्पष्ट किया कि हत्या किसी साम्प्रदायिक कारण से नहीं, बल्कि निजी रंजिश के चलते की गई थी। उन्होंने कहा, "हत्या के बाद आरोपियों ने एक वीडियो बनाकर उसे पहलगाम हमले और महाराणा सांगा विवाद से जोड़ने की कोशिश की, ताकि साम्प्रदायिक भावनाओं का फायदा उठाया जा सके।"

Trending :
facebook twitter