चेन्नई- तमिल सिनेमा की उभरती हुई अभिनेत्री गौरी किशन ने एक प्रेस इवेंट के दौरान पत्रकार के अशोभनीय बॉडी शेमिंग सवाल पर ऐसा तीखा प्रहार किया कि पूरा हॉल सन्न रह गया। अपनी आगामी फिल्म 'अदर्स' के प्रमोशन के बीच चेन्नई में हुए इस घटनाक्रम ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, बल्कि उद्योग में फैले लिंगभेद (सेक्सिज्म) पर गंभीर बहस छेड़ दी। फिल्म की रिलीज से ठीक एक दिन पहले वायरल हुए इस वीडियो ने साबित कर दिया कि महिलाओं के शरीर को लेकर पूछे जाने वाले सवाल अब बर्दाश्त नहीं होंगे।
घटना गुरुवार (6 नवंबर) को चेन्नई के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घटी। 'अदर्स' के प्रमोशन के दौरान एक पत्रकार ने गौरी से सीधे उनके वजन के बारे में पूछ लिया, जो न सिर्फ निजी गोपनीयता का उल्लंघन थी, बल्कि पूरी तरह से अपमानजनक भी थी। इससे पहले उसी हफ्ते, इसी पत्रकार ने फिल्म के एक सीन का हवाला देते हुए जहां आदित्य को उन्हें उठाना पड़ता है, गौरी के सह-कलाकार आदित्य माधवन से भी गौरी के वजन के बारे में सवाल किया था। उस वक्त गौरी चुप रहीं, लेकिन इस बार उन्होंने चुप्पी तोड़ दी।
वीडियो में दिख रहा है कि पत्रकार के सवाल पर गौरी ने फौरन प्रतिक्रिया दी: "ये सवाल बेहद असम्मानजनक और मूर्खतापूर्ण है। मेरा वजन आपको क्या लेना-देना? ये पत्रकारिता नहीं है!" उनकी आवाज में नाराजगी साफ झलक रही थी, लेकिन टोन शांत और दृढ़। पत्रकार ने बचाव में कुछ कहने की कोशिश की, लेकिन गौरी ने साफ कह दिया कि एक अभिनेत्री के तौर पर उनकी चुनौतियों या फिल्म में उसके किरदार को लेकर सवाल पूछने की बजाय बॉडी शेमिंग पर फोकस करना शर्मनाक है। कमरे में मौजूद अन्य पत्रकार और सह-कलाकारों की खामोशी ने भी विवाद को हवा दी, कईयों ने इसे उद्योग की चुप्पी का प्रतीक माना।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर रातोंरात वायरल हो गया। #StandWithGouriKishan और #EndBodyShaming जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। यूजर्स ने पत्रकार की आलोचना की बरसात कर दी, जबकि गौरी के साहस की तारीफों के पुल बंध गए। तमिल सिनेमा और बॉलीवुड की हस्तियां भी मैदान में उतर आईं।
गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने एक्स पर लिखा, "जब भी कोई असम्मानजनक सवाल पर आवाज उठाती है, तो शोर मच जाता है। इतनी युवा उम्र में गौरी ने अपनी जमीन मजबूत रखी। कोई पुरुष अभिनेता से कभी वजन नहीं पूछा जाता!" फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने फेसबुक पर तीखा प्रहार किया: "ऐसे मिसोजिनिस्टिक सवाल पूछने वाले पत्रकारों को उनकी फालिक अथॉरिटी से उतार फेंको। कमरे में मौजूद सब पर शर्म! तुम ही सिस्टमिक मिसोजिनी के स्लीपर सेल हो।"
मीडिया प्रोफेशनल नबीला जमाल ने लिखा, "एक तमिल यूट्यूबर ने गौरी से फिल्म में उनके वजन के बारे में पूछा। उन्होंने तुरंत कहा कि पत्रकार बनने का दावा करने वाले को अभिनेत्री की चुनौतियों से ज्यादा वजन में रुचि क्यों? और तो और, यूट्यूबर ने बहस की, जबकि बाकी सबने गौरी को मनाने की कोशिश की। इस लड़की को सलाम जो नहीं झुकी!"
बीजेपी नेत्री खुशबू सुंदर ने एक्स पर तंज कसा: "पत्रकारिता अपनी ज़मीन खो चुकी है। तथाकथित पत्रकार पत्रकारिता को गर्त में ले जाते हैं। एक औरत का वज़न कितना है, ये उनका कोई काम नहीं। और हीरो से इसके बारे में पूछना?? कितनी शर्म की बात है! उस युवा #गौरीशंकर को सलाम जो अपनी बात पर अड़ी रही और उसे जवाब दिया। क्या वही पुरुष ठीक समझते हैं अगर हम औरतें, कलाकार, पलटकर उनके परिवार की औरतों के बारे में वही सवाल पूछें? सम्मान कभी एकतरफ़ा नहीं होता। अगर आप सम्मान की उम्मीद करते हैं तो सम्मान देना सीखें।" अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने लिखा, "यह आश्चर्यजनक है कि शोबिज के नियमित कठिन संघर्ष के अलावा, महिलाओं को सफलता और आत्म-साक्षात्कार की ओर बढ़ते हुए, अनेक प्रकार की उलझनों से भी जूझना पड़ता है।"
यह घटना न सिर्फ गौरी की हिम्मत को दर्शाती है, बल्कि तमिल सिनेमा में महिलाओं के प्रति बॉडी शेमिंग की जड़ों को उजागर करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे सवाल पुरुष कलाकारों से कभी नहीं पूछे जाते, जो उद्योग में लिंग असमानता को उजागर करता है। फिल्म 'अदर्स' आज रिलीज हो रही है, लेकिन गौरी का यह 'रियल लाइफ सीन' शायद सबसे ज्यादा चर्चित साबित हो। क्या यह बहस मीडिया एथिक्स पर सवाल खड़े करेगी? समय बताएगा, लेकिन गौरी ने साफ संदेश दे दिया- महिलाओं का शरीर कोई हेडलाइन नहीं!