नई दिल्ली- भारतीय सेना की जांबाज अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी, जिन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' की प्रेस ब्रीफिंग के जरिए देश का गौरव बढ़ाया, एक विवाद के केंद्र में हैं। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा कथित तौर पर कर्नल सोफिया को "पाकिस्तानियों और आतंकवादियों की बहन" कहे जाने के बाद सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट पड़ा है। यह बयान इंदौर जिले के मानपुर क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि शाह ने इसमें सीधे तौर पर सोफिया का नाम नहीं लिया है लेकिन लोग इसे सेना और देश की बेटी का अपमान बता रहे हैं, और बीजेपी से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मंगलवार रात को शाह के बंगले पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कालिख पोती और धरना देकर जोरदार नारेबाजी की।
कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की सिग्नल कोर की अधिकारी हैं, जिन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' की प्रेस ब्रीफिंग में अहम भूमिका निभाई। वह 2016 में पुणे में 'एक्सरसाइज फोर्स 18' में 18 देशों के सैन्य अभ्यास में भारतीय दल का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी थीं। विजय शाह ने 12 मई को महू के मानपुर में एक कार्यक्रम में उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ।
ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर बोलते हुए शाह ने पहले तो पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों की प्रशंसा की, उसके बाद कहा कि "जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, वह कटे-पीटे लोगों को, हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई। आतंकवादियों ने कपड़े उतार-उतारकर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी-तैसी करने हमारे जहाज से उनके घर भेजा। मोदी जी कपड़े उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनके समाज की बहन को भेजा, कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारी समाज की बहन आकर के नंगा करके छोड़ेगी।" सोशल मीडिया पर इसे सांप्रदायिक और अपमानजनक करार देते हुए बीजेपी मंत्री की कड़ी आलोचना हो रही है। कई लोगों ने इसे सेना और महिला सशक्तिकरण का अपमान बताया।
लोगों के आक्रोश को देखते हुए बाद में शाह ने अपनी सफाई दी और कहा कि उनके भाषण को अलग संदर्भ में ना देखें। अगर वो अलग संदर्भ में देख रहे हैं तो मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वो संदर्भ में नहीं है। वो हमारी बहनें हैं और बहुत ताकत से सेना के साथ मिलकर उसका बदला लिया है।
भारतीय सेना के ख़िलाफ़ अपशब्द कहने वाले
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) May 13, 2025
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के बगलें पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कालिख पोती और धरना देकर नारेबाजी की।pic.twitter.com/mtD57fW5Q5
कर्नल सोफिया कुरैशी के समर्थन में किसने क्या कहा
सत्यपाल मलिक (पूर्व गवर्नर) ने x पर पोस्ट किया: "कर्नल सोफिया कुरैशी भारत की पहली महिला अधिकारी हैं जिन्होंने विदेश में सैन्य दल का नेतृत्व किया। वह हर भारतीय की प्रेरणा हैं। उनका रिश्ता आतंकवादियों से जोड़ना निंदनीय है। हम इसका कड़ा विरोध करते हैं।"
कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से पोस्ट किया गया: देश की जिन बेटियों ने पाकिस्तान की सेना को थर्रा दिया, BJP के मंत्री विजय शाह ने उनके लिए बेहद अनर्गल शब्द बोले हैं। विजय शाह मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री हैं और मंंत्रिमंडल के सदस्य का सामूहिक उत्तरदायित्व मंत्रिमंडल का होता है। ऐसे में CM मोहन यादव जी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या विजय शाह के बयान से पूरी BJP और पूरा मंत्रिमंडल सहमत है? अगर BJP सहमत नहीं है तो विजय शाह को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए। जिन बेटियों ने हमारे देश के मान को बढ़ाया, उनके लिए ऐसे शब्दों का उपयोग करना बेटियों के साथ-साथ सेना का भी अपमान है। ये पूरे देश का अपमान है। एक ऐसा व्यक्ति जो देश की बहादुर बेटियों के लिए बेहद निंदनीय शब्दों का इस्तेमाल करता है- क्या वो मंत्रिमंडल में रहने के लायक है? मैं प्रधानमंत्री जी, रक्षा मंत्री जी, BJP अध्यक्ष और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूछूंगा- अगर वे इस बयान से सहमत हैं और विजय शाह मंत्रिमंडल में बने हैं, तो क्या ये BJP की भाषा है? अगर नहीं- तो विजय शाह को बर्खास्त कीजिए।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा: "भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने हमारी वीर बेटी कर्नल सोफिया क़ुरैशी के बारे में बेहद अपमानजनक, शर्मनाक और ओछी टिप्पणी की है। पहलगाम के आतंकी देश को बाँटना चाहते थे, पर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने में पूरे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान देश एकजुट था। BJP-RSS की मानसिकता महिला विरोधी रही है। पहले पहलगाम में शहीद नौसेना ऑफ़िसर की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया, फिर विदेश सचिव विक्रम मिस्री की बेटी को तंग किया और अब भाजपा के मंत्री हमारी वीरांगना सोफिया क़ुरैशी के लिए ऐसी अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। मोदी जी को तुरंत ऐसे मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लिखा: भाजपा और मुख्यमंत्री स्पष्ट करें - क्या वे विजय शाह के बयान से सहमत हैं? यदि नहीं, तो बड़बोले मंत्री को "बर्खास्त" करें!
वरिष्ठ पत्रकार काशिफ ककवी ने व्यंगात्मक टिप्पणी करते हुए पोस्ट किया: मेरे गुरु जी कहा करते हैं, जुबान में हड्डी नहीं होती पर हड्डी तुड़वा जरूर देती है।
उपाध्यक्ष,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनीता मीणा ने कहा, "कर्नल सोफिया कुरैशी भारत की पहली महिला अधिकारी हैं जिन्होंने विदेश में सैन्य दल का नेतृत्व किया। वह हर भारतीय की प्रेरणा हैं। बीजेपी नेता द्वारा उनका रिश्ता आतंकवादियों से जोड़ना निंदनीय है। हम इसका कड़ा विरोध करते हैं।"
कुरैशी के समर्थन में पूर्व गवर्नर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पत्रकार आदि ने एकजुट होकर बीजेपी मंत्री विजय शाह के बयान की निंदा की है। यह मामला सेना की गरिमा और महिला सशक्तिकरण से जुड़ा होने के कारण सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा का विषय बना हुआ है।