नई दिल्ली- इंदौर की पीएचडी स्कॉलर और स्विट्जरलैंड में रहने वाली डॉ. रोहिणी घावरी ने उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर यौन शोषण और शादी के झूठे वादों के गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरुवार को अपने लेटेस्ट ट्वीट में रोहिणी ने दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) पर अपनी शिकायत पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई, तो उन्हें मजबूरन यूनाइटेड नेशंस के सामने भूख हड़ताल पर बैठना पड़ेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह भारत में होतीं, तो संसद के बाहर धरना देतीं। रोहिणी ने अपने ट्वीट में गहरी निराशा जताते हुए लिखा कि वह नहीं चाहतीं कि उनके देश की छवि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में खराब हो, जहां यह खबर फैले कि भारत अपनी बेटी की आवाज नहीं सुन रहा।
रोहिणी लगातार सोशल मीडिया, खासकर एक्स प्लेटफॉर्म के जरिये अपनी बात दुनिया के सामने रख रही हैं। बीते दिनों उन्होंने दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय महिला आयोग को जरिये ईमेल शिकायत भेजी थी जिसमे चन्द्रशेखर पर गंभीर आरोप लगाये गए थे।
अपने पोस्ट में घावरी ने लिखा कि," बड़ी मुश्किल से डिप्रेशन से निकल के इतनी हिम्मत की लड्डू मैं अपने आत्मसम्मान के लिए लेकिन आप लोग भी मुझे सिर्फ़ निराश कर रहे हो !! मैं किसी नेता की कोई हेल्प नहीं लेना चाहती मैं देखना चाहती हूँ की अपने देश में एक आम इंसान को न्याय के लिए किस तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है !! पिछले 5 साल स्विट्ज़रलैंड में मैंने कभी किसी नेता की मदद नहीं ली और सारे काम आसानी से हुए वही अपने देश में देखना चाहती हूँ !! क्या अपने देश में नेताओं की ताक़त इतनी है की एक FIR तक नहीं हो रही !! मेरा गुस्सा यह सोच के बढ़ रहा है एक ग़रीब गाँव की बेटी कैसे लड़ती होगी इस सिस्टम से !! बीजेपी का नारा “बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ ” लेकिन अब बेटी का सम्मान भी बचाओ !! वरना क्या मतलब ऐसे अपमानित जीवन का !!
डॉ. रोहिणी के आरोपों पर सांसद चंद्रशेखर ने पहले चुप्पी साधे रखी, लेकिन 14 जून को झांसी में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, "मेरी मां ने मुझे सिखाया है कि किसी भी महिला का अपमान नहीं होना चाहिए। यदि वे कोर्ट जा रही हैं, तो मैं भी कोर्ट में ही अपना पक्ष रखूंगा।" हालांकि उन्होंने रोहिणी का नाम नहीं लिया और फिलहाल इस मामले में सार्वजनिक रूप से और कुछ नहीं कहा।
चन्द्रशेखर से मेरी फोन पे बात....
हाल ही में "द एक्टिविस्ट" को दिए एक वीडियो साक्षात्कार में रोहिणी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि उनके शिकायत देने के बाद हाल ही में चंद्रशेखर आजाद ने उनसे फोन पर बात की और कहा कि वह कोर्ट में उनके खिलाफ एक शब्द नहीं बोलेंगे और स्वेच्छा से जेल जाने को तैयार हैं। जब साक्षात्कारकर्ता ने पूछा कि क्या रोहिणी अब भी चंद्रशेखर से प्यार करती हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि वह उनसे बहुत प्यार करती थीं, लेकिन अब वह चाहती हैं कि चंद्रशेखर को यह अहसास हो कि उन्होंने उनके साथ जो किया, वह बहुत गलत था और इससे उनकी भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। रोहिणी ने यह भी बताया कि उन्हें 2022 तक चंद्रशेखर के शादीशुदा होने की जानकारी नहीं थी। यह बात उन्हें तब पता चली, जब चंद्रशेखर ने गोरखपुर से विधायक चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया और उनके हलफनामे में उनकी शादी का जिक्र था।
रोहिणी ने साक्षात्कार में यह भी कहा कि जब उन्हें चंद्रशेखर के शादीशुदा होने का पता चला, तो उन्होंने रिश्ता तोड़ने की कोशिश की, लेकिन चंद्रशेखर ने उन्हें यह कहकर मना लिया कि वह उनकी soul mate (आत्मीय साथी) हैं और दोनों मिलकर बहुजन समुदाय के लिए वो काम कर सकते हैं जो कांशीराम या मायावती भी नहीं कर सके। रोहिणी ने यह भी दावा किया कि चंद्रशेखर के खिलाफ अपनी आवाज उठाने के बाद से उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर हमलों और बदनाम करने के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में एक मजबूत और लोकप्रिय बहुजन नेता के रूप में उभर रहे चंद्रशेखर के खिलाफ रोहिणी की शिकायत ने उनके राजनीतिक करियर पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।
साक्षात्कार में जब रोहिणी से पूछा गया कि क्या वह चाहती हैं कि चंद्रशेखर को जेल हो या सजा मिले, तो उन्होंने कहा कि वह इस बारे में निश्चित नहीं हैं। रोहिणी ने यह भी बताया कि फोन पर बातचीत के दौरान उन्होंने चंद्रशेखर से कहा था कि आप भी मेरे खिलाफ केस कर दो, मैं भी जेल चली जाउंगी"। रोहिणी ने अपनी शिकायत में लगातार यह बात दोहराई है कि चंद्रशेखर ने अपने शादीशुदा होने की बात छिपाते हुए, रोहिणी से शादी के झूठे वादों के साथ उनका शोषण किया और उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई।
ये थी रोहिणी की शिकायत
23 जून 2025 को रोहिणी ने राष्ट्रीय महिला आयोग में चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की थी। उनकी शिकायत के अनुसार, वह और चंद्रशेखर 2021 से तीन साल तक रिश्ते में थे, और इस दौरान चंद्रशेखर ने उन्हें शादी का भरोसा दिलाया था।
रोहिणी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स में बार-बार अपनी पीड़ा और न्याय के लिए लड़ने के अपने इरादे को दोहराया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग किये एक पोस्ट में रोहिणी ने लिखा था: मैंने भारत की बेटी होने के नाते विश्व पटल पर हमेशा अपने देश का सम्मान बढ़ाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन अब बात न्याय , आत्मसम्मान ,स्वाभिमान की है मैं चाहती हूं मेरे साथ न्याय हो !! मैंने अपनी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग, कमिश्नर दिल्ली पुलिस को भेज दी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस हादसे ने मेरा जीवन बर्बाद कर दिया है और समाज के ठेकेदार एक महिला को ही अपमानित कर रहे हैं !! लंबे समय तक डर,डिप्रेशन, अवसाद में रहने के बाद अब इतनी हिम्मत की है की मैं लड़ सकू। न्याय और सम्मान के लिए यह लड़ाई लाखों, करोड़ों महिलाओं के आत्मसम्मान की है !! आख़िर यह कैसी व्यवस्था है जहाँ एक महिला को अपमानित करने के लिए रखैल ,वैश्या जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन दोषी पुरुष के लिए कोई शब्द नहीं !! कोई सजा नहीं !!