मुंबई – शेरोज़ हैंगआउट कैफ़े और स्टॉप एसिड अटैक्स अभियान चलाने वाले छांव फाउंडेशन ने मुंबई के अस्मिता थिएटर स्टूडियो में द शेरोज़ टीवी लॉन्च किया। यह भारत का पहला ऐसा वीडियो प्लेटफ़ॉर्म है, जो पूरी तरह एसिड अटैक सर्वाइवर्स द्वारा चलाया जाएगा।
यह प्लेटफ़ॉर्म यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स (पहले ट्विटर) पर दिखेगा। इसमें पॉडकास्ट, इंटरव्यू, शेरोज़ टॉक (जो TED Talks की तरह एक ऑनलाइन सीरीज़ है लेकिन महिला लीडर्स पर केंद्रित है) और वॉक्स पॉप भी शामिल होंगे। अब तक टीम ने फैसल मलिक, ज़ीशान अय्यूब, अंशुल चौहान और लोकेश मित्तल जैसे नामी कलाकारों के साथ बातचीत की है।

कार्यक्रम की शुरुआत अस्मिता थिएटर ग्रुप द्वारा अरविंद गौड़ के निर्देशन में शानदार नाटक “दस्तक” से हुई। इसके बाद फाउंडेशन के संस्थापक आलोक दीक्षित और सह-संस्थापक आशिष शुक्ला ने शेरोज़ और स्टॉप एसिड अटैक्स की यात्रा पर बात की। असीम त्रिवेदी ने भी अपने विचार साझा किए, जिनके विज़न से ही यह पहल शुरू हुई।
इसके बाद सर्वाइवर्स अंशु, रूपा और मौसमी ने अपनी कहानियां साझा कीं। उन्होंने कहा – “उन्होंने हमें रोकने की कोशिश की, पर हम रुकने वाले नहीं हैं।”
कार्यक्रम में विक्रम सिंह चौहान, जय ठक्कर, लोकेश मित्तल, राजीव निगम, सपना भवनानी, आयशा खान, हैदर रिज़वी, अरविंद गौड़, फैसल खान और शीना चौहान जैसे मेहमान शामिल हुए और इस पहल को सराहा।
आलोक दीक्षित ने कहा – “यह सिर्फ एक मीडिया प्लेटफ़ॉर्म नहीं, बल्कि एक क्रांति की शुरुआत है जहाँ सर्वाइवर्स खुद अपनी कहानी कहेंगे और बदलाव लाएँगे।”