यूपी में मध्य प्रदेश के सीधी जैसी घटना, युवक के मुंह पर पेशाब करने का वीडियो वायरल!

05:37 PM Nov 26, 2023 | Satya Prakash Bharti

उत्तर प्रदेश। मध्य प्रदेश के सीधी पेशाब कांड के बाद अब उत्तर प्रदेश के मेरठ में युवक के मुंह पर पेशाब करने का वीडियो सामने आया है। यह घटना जागृति विहार में केएल इंटरनेशनल स्कूल के पास सात युवकों द्वारा की गई। आरोपी युवकों ने पहले युवक को गिरा कर पिटाई की। उसके बाद उसके ऊपर पेशाब कर दिया। मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दी गई। तेजी से वायरल होते वीडियो को देख सकते में आई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया, साथ ही एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.

जानिए क्या है पूरा मामला?

यूपी के मेरठ जिले में मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार निवासी पीड़ित के पिता, जो ऊर्जा निगम में लाइनमैन का काम करते हैं, द मूकनायक को बताया कि, "मेरा बेटा दीपावली पर मिठाई बांटने के लिए घर से बाहर गया था। तभी केएल इंटरनेशनल स्कूल के पास से अवि शर्मा पुत्र महेश शर्मा निवासी जेल चुंगी थाना मेडिकल, आशिश मलिक निवासी अजंता कालोनी मेडिकल, राजन पुत्र मनोज निवासी जाग्रिति विहार और मोहित ठाकुर निवासी सोमदत्त सिटी तथा तीन अज्ञात युवकों ने उसे उठा लिया। उसके बाद लाठी, इंडों से जमकर मारपीट की।"

उन्होंने आगे द मूकनायक को बताया, "मेरे बेटे को जमीन पर गिरा-गिरा कर पीटा गया। इतना ही नहीं उसके ऊपर पेशाब भी कर दिया गया"

Trending :

युवक के पिता की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा 16 अगस्त को दर्ज करा दिया गया था। रविवार को आरोपितों ने युवक के ऊपर पेशाब करते हुए वीडियो उसके स्वजन को भेजकर इंटरनेट पर प्रसारित कर दिया। उसके बाद पुलिस ने मुकदमे में और धारा बढ़ा दी। थाना प्रभारी सूर्यदीप ने बताया कि वर्चस्व को लेकर पेशाब किया था। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है।