+

सोनभद्र: गरीबी का फायदा उठाकर ST युवती पर धर्म परिवर्तन और शादी का दबाव, जमीन हड़पने की साजिश में 5 पर मुकदमा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक अनुसूचित जनजाति की युवती को धर्म परिवर्तन और शादी के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दुद्धी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला सिर्फ धर्मांतरण तक ही सीमित नहीं था, बल्कि इसके पीछे आदिवासियों की जमीन हड़पने की एक गहरी साजिश भी रची जा रही थी।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस को दी गई शिकायत में दुद्धी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक आदिवासी युवती ने अपने पड़ोसी और उसके परिवार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि वह एक बड़े परिवार से ताल्लुक रखती है, जिसमें उसकी तीन बहनें और एक भाई है। घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। पिता की शारीरिक विकलांगता के कारण वे काम करने में असमर्थ हैं, और माँ मजदूरी करके किसी तरह परिवार का पेट पाल रही है।

युवती का आरोप है कि पड़ोसी बहादुर अली और उसकी पत्नी रजिया ने उनकी इसी गरीबी और लाचारी का फायदा उठाने की कोशिश की। वे अक्सर उनके घर आते थे और अलग-अलग तरह के प्रलोभन देकर उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते थे।

स्कूल जाते समय छेड़छाड़ और प्रलोभन

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी बहादुर अली के बेटे स्कूल जाते समय उसका और उसकी बहनों का पीछा करते थे। वे न केवल लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते थे, बल्कि उन पर धर्म बदलकर निकाह करने का दबाव भी डालते थे। आरोपियों ने लड़कियों को लालच दिया कि अगर वे उनकी बात मान लेती हैं, तो उन्हें ढेर सारे पैसे, एक आलीशान घर और सुख-सुविधा का अन्य सामान दिया जाएगा। युवती द्वारा बार-बार मना करने के बावजूद आरोपियों की हरकते बंद नहीं हुईं और उत्पीड़न जारी रहा।

जमीन हड़पने का खतरनाक 'पैटर्न'

पुलिस जांच में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यह गिरोह सिर्फ धर्मांतरण ही नहीं करवा रहा था, बल्कि इसका असली मकसद आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करना था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि बहादुर अली ने पहले भी एक आदिवासी महिला का धर्म परिवर्तन करवाकर उससे शादी की थी। इसके बाद, उसने उस महिला के नाम का इस्तेमाल करके अन्य आदिवासियों की जमीनें खरीदीं, ताकि वह उन जमीनों पर अपने समुदाय के लोगों को बसा सके।

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी

इस मामले की जानकारी देते हुए सोनभद्र के एएसपी (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि 8 नवंबर को भारतीय न्याय संहिता (BNS) और गैरकानूनी धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा की गई गहन जांच में युवती द्वारा लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए हैं। जांच में पुष्टि हुई है कि आरोपी न केवल धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित कर रहे थे, बल्कि अनुसूचित जनजाति की संपत्तियों को हड़पने की साजिश भी रच रहे थे।

दुद्धी के क्षेत्राधिकारी (CO) राजेश राय ने पुष्टि की है कि जांच के निष्कर्षों के आधार पर मुख्य आरोपी बहादुर अली को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, इस मामले में नामजद अन्य आरोपियों - उसकी पत्नी रजिया, बेटे अजमत अली, और अमवार निवासी अब्दुल सुभान व नसीमुद्दीन के खिलाफ जांच जारी है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

Trending :
facebook twitter