+

SDM थप्पड़ कांड : निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के लिए समुदाय का जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन, ये हैं मांग

सवाई माधोपुर- राजस्थान के देवली-उनियारा टोंक में वोटिंग के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना को लेकर सियासत तेज हो चली है। आरोपी नरेश मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में सवाई माधोपुर में मीणा समाज की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है।

शनिवार को भी बड़ी संख्या में मीणा समाज के युवक सड़कों पर नजर आए। उन्होंने नरेश मीणा के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। इधर, मीणा की रिहाई की मांग को लेकर समर्थकों ने कोटा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. शनिवार को कोटा कलेक्ट्रेट पर उनके समर्थक जुट गए. यहाँ सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और नरेश मीणा की रिहाई के लिए कोटा एडीएम सिटी को सरकार के नाम ज्ञापन दिया.

दरअसल, राजस्थान के टोंक जिले में बीते बुधवार को उपचुनाव के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की ओर से यह गिरफ्तारी मीणा के सैकड़ों समर्थकों द्वारा हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद की गई है। जब पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश की थी तो वाहनों में आग लगा दी गई और पत्थर फेंके गए, जिसके कारण पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस छोड़नी पड़ी थी। कांग्रेस के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने 13 नवंबर को मतदान केंद्र में घुसकर एसडीएम अमित चौधरी पर हमला किया।

यह घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसमें कांग्रेस के बागी नरेश मीणा एसडीएम अमित चौधरी के साथ मारपीट करते नजर आए। मतदान के दौरान नरेश मीणा ने समरावता इलाके में मतदान केंद्र में जबरन घुसने की कोशिश की। शासन और पुलिस अधिकारियों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो हाथापाई हो गई। राजस्थान कांग्रेस इकाई ने देवली उनियारा विधानसभा सीट पर पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के कारण मीणा को निलंबित कर दिया है। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद मीणा चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।

डिस्क्लेमरः यह खबर आईएएनएस न्यूज फीड से प्रकाशित की गई है. संबंधित खबर की सत्यता/सटीकता की जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की होगी.

facebook twitter