उत्तर प्रदेश: यूपी के गोंडा जिले में तेज बारिश के बीच भीगती महिलाओं की लम्बी लाइन और घंटों तक खाद लेने के लिए अपनी बारी आने का इन्तजार करती महिलाओं की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो को आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर करते हुए सत्ता पक्ष से सवाल किया है.
वीडियो में महिला किसानों की लम्बी कतार लगी है, और तेज बारिश भी हो रही है. बारिश से भीगती महिलाएं कभी सर पोछ रहीं हैं तो कभी भीगे कपड़ों को ठीक कर रहीं हैं, ऊपर से खाद के लिए अपनी बारी आने का घंटों इंतजार. कहीं न कहीं यह दृश्य यूपी में किसानों की दशा का हाल बयां कर रहा है.
सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि, "उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले में तेज बारिश के बीच हमारी माताएँ-बहनें सिर्फ 2 बोरी खाद के लिए घंटों लाइन में खड़ी रहीं। ये तस्वीर बताती है कि किस तरह किसान परिवारों को बुनियादी ज़रूरतों के लिए भी अपमान और कठिनाइयाँ झेलनी पड़ रही हैं। क्या यही है किसानों के सम्मान का वादा? क्या यही है महिला सशक्तिकरण का सच?"
उन्होंने आगे लिखा, "जब बहन-बेटियों को खाद जैसी ज़रूरी चीज़ के लिए भी भीगते हुए लाइन में लगना पड़े तो ये किसका ‘डबल इंजन’ विकास है? किसान और उनकी बेटियाँ किसी उपकार की नहीं, अपने हक़ की मांग कर रही हैं। सरकार तुरंत खाद की पर्याप्त व समान वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करे, वरना ये संघर्ष सड़क से संसद तक पहुँचेगा। बहुजन, किसान और मेहनतकश समाज के हक़ की आवाज़ बुलंद करते रहेंगे।"
वैसे यह सिर्फ अकेला यूपी के एक जिले में खाद के लिए जूझते किसानों की तस्वीर नहीं है, कई अन्य जिलों में भी खाद की किल्लत और उसे पाने की होड़ में दिन भर जूझते किसानों की समस्या सामने आ रही है.