+

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में पंचायत चुनावी रंजिश में बीकेयू नेता, बेटा और भाई की गोली मारकर हत्या

फतेहपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के अखरी गांव में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (BKU) के एक स्थानीय नेता, उनके बेटे और भाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस को शक है कि यह तीनों हत्याएं पंचायत चुनावी रंजिश का नतीजा हो सकती हैं।

मृतकों की पहचान बीकेयू के जिला अध्यक्ष विनोद सिंह उर्फ पप्पू (50), उनके बेटे अभय प्रताप सिंह (21) और छोटे भाई अनूप सिंह उर्फ पिंकू (44) के रूप में हुई है। खास बात यह है कि विनोद और अनूप की मां राम दुलारी गांव की वर्तमान पंचायत प्रधान हैं।

पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, अनूप सिंह की पत्नी मनीषा सिंह की तहरीर पर हथगांव थाना में पूर्व प्रधान सुरेश सिंह उर्फ मन्नू, उनके बेटे पीयूष सिंह और भूपेंद्र सिंह सहित दो अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) भानु भास्कर ने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का शक है, हालांकि सही कारणों की जांच की जा रही है।

हत्या के बाद गांव में तनाव फैल गया। मृतकों के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। आक्रोशित लोगों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से भी रोक दिया। हालांकि, वरिष्ठ अधिकारियों के मौके पर पहुंचने और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।

शिकायत में मनीषा सिंह ने बताया कि उनके पति अनूप, देवर विनोद और भतीजा अभय एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, तभी आरोपियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर रास्ता रोक लिया। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जब तीनों जान बचाकर भागने लगे तो हमलावरों ने उन्हें दौड़ाकर गोली मार दी। उन्होंने दावा किया कि घटना के कई चश्मदीद गांव के निवासी हैं।

फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

facebook twitter