+

UP के संत कबीर नगर में महिला रिसेप्शनिस्ट की संदिग्ध मौत: परिजनों ने दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया, अस्पताल स्टाफ फरार

उत्तर प्रदेश: संत कबीर नगर जिले के एक निजी अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर कार्यरत 24 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना मंगलवार तड़के सामने आई है। मृतका के परिजनों ने बलात्कार और हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।

पुलिस के अनुसार, मृतका ममता चौधरी पिछले एक वर्ष से खलीलाबाद क्षेत्र के टेमा रहमत गांव स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत थीं। वह बस्ती जिले के पहुरा गांव की रहने वाली थीं।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि मंगलवार सुबह अस्पताल के एक बिस्तर पर एक युवती का शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार, ममता सोमवार रात की ड्यूटी पर थीं और देर रात तक अपने परिजनों के संपर्क में थीं। उन्होंने परिजनों को बताया था कि वह मंगलवार सुबह घर लौटेंगी। लेकिन तड़के सुबह अस्पताल में उनका शव मिला।

परिजनों का कहना है कि ममता के गले पर चोट के निशान हैं, जिससे यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। उन्होंने आशंका जताई है कि ममता के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है।

घटना के बाद अस्पताल के कर्मचारी और अस्पताल मालिक फरार बताए जा रहे हैं।

एसपी गुप्ता ने बताया कि मौत के असल कारणों का पता लगाने के लिए डॉक्टरों का एक पैनल पोस्टमॉर्टम करेगा। मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।

facebook twitter