झारखंड: अंधविश्वास में बेटे ने ली माँ की जान, बेटी की मौत के लिए डायन-बिसाही को ठहराया जिम्मेदार

10:22 AM Nov 04, 2025 | Rajan Chaudhary

दुमका, झारखंड: झारखंड के दुमका जिले से अंधविश्वास की एक खौफनाक घटना सामने आई है, जहाँ एक बेटे ने अपनी ही बुजुर्ग माँ को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी का मानना था कि उसकी माँ "डायन-बिसाही" (जादू-टोना) करती थी, जिसके कारण कुछ महीने पहले उसकी किशोरी बेटी की मौत हो गई थी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना 31 अक्टूबर को गोपीकांदर थाना क्षेत्र के दीघा गांव में घटी। 41 वर्षीय आरोपी रामजन, जो मूल रूप से मधुबन गांव का रहने वाला है, ने अपनी 70 वर्षीय माँ पर चाकू से हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि महिला पिछले कुछ महीनों से अपनी बेटी के ससुराल (दीघा गांव) में रह रही थीं। हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद, उन्हें फूलों झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

Trending :

बेटी की शिकायत पर भाई गिरफ्तार

इस जघन्य अपराध के संबंध में मृतका की बेटी (आरोपी की बहन) ने अपने भाई के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोप लगाया गया कि रामजन ने ही माँ को कई बार चाकू से गोदकर मार डाला।

शिकायत मिलने के बाद, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी रामजन को उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।

पूछताछ में कबूला जुर्म

गोपीकांदर थाना प्रभारी सुमित भगत ने बताया कि पूछताछ के दौरान रामजन ने अपनी माँ की हत्या करने की बात कबूल कर ली है। उसने पुलिस को बताया कि उसे पूरा यकीन था कि उसकी माँ के जादू-टोने के कारण ही उसकी बेटी की मौत हुई थी।

कुछ महीने पहले रामजन की 18 वर्षीय बेटी की किसी बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। थाना प्रभारी भगत ने कहा, "बीमारी के दौरान, रामजन की बेटी अक्सर अपने पिता से कहती थी कि उसकी दादी ही उसकी इस हालत के लिए जिम्मेदार है। बेटी की मौत के बाद, रामजन को पक्का यकीन हो गया कि उसकी माँ काला जादू करती है।"

पहले भी कर चुका था हमला

जांच में यह बात भी सामने आई कि रामजन ने पहले भी अपनी माँ पर हमला किया था। पुलिस ने कहा, "अपनी जान के डर से, वह महिला मधुबन स्थित अपने घर से लगभग 15 किलोमीटर दूर दीघा में अपनी बेटी के ससुराल वालों के साथ रहने चली गई थी।"

पुलिस के मुताबिक, घटना वाले दिन रामजन ने कथित तौर पर बहुत अधिक शराब पी रखी थी। नशे की हालत में ही उसने अपनी माँ को मारने का फैसला किया। वह दीघा पहुँचा और अपनी माँ पर चाकू से हमला कर दिया।

पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।