जाति ने छीन लिया प्यार: बलिया में इंटरकास्ट लव स्टोरी का खौफनाक अंत, लड़की की मौत, प्रेमी ICU में!

11:33 AM May 20, 2025 | Rajan Chaudhary

बलिया, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अंतरजातीय प्रेम संबंध में परिवार की असहमति के चलते एक युवती ने जान दे दी, जबकि उसका प्रेमी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। दोनों ने वीडियो कॉल पर ज़हर खा लिया। युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

क्या है मामला?

रसड़ा कस्बे के रहने वाले 20 वर्षीय युवती और 21 वर्षीय युवक लंबे समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। लेकिन दोनों अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखते थे, जिस कारण उनके परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे। लड़की के परिवार ने उसकी शादी किसी और से तय कर दी थी, जिसकी सगाई 22 मई को होनी थी।

इससे आहत होकर दोनों ने रविवार रात वीडियो कॉल पर ज़हर खा लिया। जैसे ही उनकी हालत बिगड़ने लगी, परिजनों ने उन्हें तत्काल रसड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया, जबकि युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Trending :

जाति बनी बाधा, प्यार की कीमत जान देकर चुकाई

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह प्रेम कहानी जातिगत भेदभाव का शिकार हो गई। परिवारों ने सिर्फ इसलिए रिश्ते को स्वीकार नहीं किया क्योंकि दोनों अलग-अलग जातियों से आते थे। सामाजिक मान्यताओं और जातीय व्यवस्था के दबाव में लड़की की शादी जबरन कहीं और तय कर दी गई थी। इसी सामाजिक तनाव और प्रेम को नकारे जाने की पीड़ा में दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठाया।

जांच जारी, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

रसड़ा के क्षेत्राधिकारी (CO) आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

समाज के लिए सवाल

यह घटना न केवल दो मासूम जिंदगियों की त्रासदी है, बल्कि हमारे समाज में अब भी मौजूद जातीय कट्टरता और युवा प्रेमियों के खिलाफ पारिवारिक व सामाजिक दबाव की भयावह सच्चाई को उजागर करती है।