रांची: झारखण्ड की राजधानी में एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में एक शिक्षक द्वारा नाबालिग छात्राओं के साथ अश्लील व्यवहार और यौन शोषण का घिनौना मामला सामने आया है। यहां श्रद्धानंद सेवाश्रम मध्य विद्यालय के शिक्षक अभिषेक कुमार सिन्हा पर गंभीर आरोप लगे हैं। दिसंबर 2023 में नियुक्त हुए इस शिक्षक पर आरोप है कि वो स्कूल की नाबालिग लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उनसे अश्लील बातें करते हैं, नग्न विडियो चैटिंग के लिए फुसलाते हैं, यहाँ तक कि एक छात्रा को होटल तक ले गए और रातभर साथ रखा। बताया जाता है वह बच्ची इतनी ट्रौमा में है कि कई दिनों से स्कूल नहीं आ रही है।
नाबालिग बच्चियों के साथ टीचर के इस आपराधिक कृत्य की जानकारी स्कूल प्रिंसिपल अनुज कुमार सिंह को सोमवार 18 अगस्त को मिली लेकिन आश्चर्यजनक रूप से इस दोषी अध्यापक के विरुद्ध पुलिस को रिपोर्ट करने की बजाय मंगलवार को उसे सिर्फ एक चेतावनी पत्र देकर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया गया।
द मूकनायक को विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार 19 अगस्त को प्रिंसिपल ने स्टाफ मेम्बर्स पर दबाव बनाकर उनसे एक पत्र में हस्ताक्षर लिए हैं जिसमे लिखवाया गया कि सभी टीचर्स को इस मामले की जानकरी 6 महीने से थी।
एक गुमनाम शिकायतकर्ता ने इस मामले की लिखित शिकायत शिक्षा सचिव, और झारखंड महिला आयोग को दी है। शिकायत में दावा किया है कि कम से कम 10-15 छात्राएं इस शिक्षक की हरकतों का शिकार बनी हैं और स्कूल प्रबंधन को इसकी पूरी जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शिकायत में कहा गया है कि शिक्षक की नियुक्ति स्कूल के सचिव को रिश्वत देकर हुई थी, जिस कारण प्रबंधन इन आरोपों को दबाने की कोशिश कर रहा है।
आरोपों की पुष्टि लेकिन एक्शन नहीं
शिकायतकर्ता ने अपनी पहचान गोपनीय रखते हुए बताया कि उनकी बेटी भी इसी स्कूल की छात्रा है और छात्राओं ने खुद स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। फरवरी 2024 से यह सिलसिला चल रहा है, जहां शिक्षक स्कूल टाइम के बाद छात्राओं से अश्लील चैट करता था और उन्हें यौन क्रियाओं के लिए उकसाता था। नाम नहीं बताने की शर्त पर एक सामाजिक कार्यकर्ता का कहना है कि किशोरावस्था की इन लड़कियों में सेक्स एजुकेशन की कमी के कारण वे शिक्षक की गंदी मानसिकता को समझ नहीं पा रही हैं, और कई छात्राएं उसके जाल में फंस चुकी हैं। जब एक-एक करके कई छात्राओं के साथ ऐसी हरकतें सामने आईं, तो लड़कियों ने हिम्मत जुटाकर एक महिला शिक्षिका को यह बात बताई, लेकिन स्कूल प्रिंसिपल को सूचित करने के बाद भी न तो पुलिस को रिपोर्ट की गई और न ही शिक्षक के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई।
शिकायत में संलग्न सबूत के रूप में एक छात्रा के साथ शिक्षक की अश्लील चैट का स्क्रीनशॉट शामिल है, जो शिक्षक की घिनौनी मानसिकता को उजागर करता है। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि शिक्षक के मोबाइल और लैपटॉप को जब्त कर जांच की जाए, ताकि पता चले कि कितनी मासूम छात्राओं को इस दरिंदे ने अपना शिकार बनाया है।
यह मामला पोस्को एक्ट 2012 के तहत यौन अपराध का स्पष्ट उदाहरण है, जहां नाबालिगों के साथ छेड़छाड़ और शोषण को गंभीर अपराध माना जाता है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि यदि किसी एनजीओ की महिला सदस्यों द्वारा छात्राओं से पूछताछ की जाए, तो और भी कई मामले सामने आएंगे, क्योंकि स्कूल प्रबंधन ने केवल 4-5 छात्राओं से बात करके आरोपों की पुष्टि तो की, लेकिन पुलिस या किसी सक्षम अधिकारी को सूचित नहीं किया।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायतकर्ता ने तत्काल जांच की मांग की है, जिसमें शिक्षक को गिरफ्तार करने के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन के उन सदस्यों के खिलाफ भी कार्रवाई हो जो इन आरोपों को दबाने में शामिल हैं। छात्राओं को डराने-धमकाने के आरोप भी लगाए गए हैं, ताकि वे चुप रहें। सामाजिक कार्यकर्त्ता का मानना है कि यह घटना स्कूलों में बच्चियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करती है, जहां एक तरफ सरकार बच्चियों की शिक्षा और सुरक्षा पर जोर दे रही है, वहीं ऐसे शिक्षक उनके भविष्य को खतरे में डाल रहे हैं। झारखंड महिला आयोग ने इस शिकायत को प्राप्त करने की पुष्टि की है।
चैट में पूछा- किस कलर की पेंटी-ब्रा पहनी है, सेक्स करोगी?
आरोपी टीचर अभिषेक की नियुक्ति दिसंबर 2023 में हुई है और फरवरी 2024 से यह सिलसिला चल रहा है। महिला आयोग को भेजी शिकायत में एक छात्रा के साथ आरोपी शिक्षक की चैटिंग के स्क्रीनशॉट शामिल है जिसकी प्रति द मूकनायक के पास है। इस वार्तालाप को पढ़कर यह महसूस होगा किस तरह एक अध्यापक ने शिक्षा तंत्र और गुरु की मर्यादा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
शिक्षक ने नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील चैट करते हुए उससे उसके प्राइवेट पार्ट्स, अंडरगारमेंट्स के रंग , वीडियो कॉल पर डीप नेक टॉप पहनकर आने और टॉप उठाने की माँग कर रहा है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि उसने छात्रा से सीधे पूछा – "तुम अपनी वर्जिनिटी मुझसे लूस करवाओगी?" छात्रा जिसकी उम्र 15 वर्ष के आसपास है, दसवी क्लास के बाद शारीरिक सबंध बनाने की बात लिखती है जिसपर आरोपी टीचर उसे टोपलेस तस्वीर भेजने की मांग की। चैट पढने से मालूम होता है कि आरोपी ने पहले भी कई बार छात्रा को निर्वस्त्र होकर विडियो कॉल करवाया है।
सूत्रों के अनुसार इस टीचर की पिछले साल दिसंबर में शादी हुई जिससे उसने इस छात्रा के साथ थोड़े दिनों के लिए बातचीत बंद कर दी लेकिन बाद में दुबारा वही हरकतें शुरू हो गई। स्कूल में अन्य छात्रों के साथ भी ऐसा ही व्यवहार है जहाँ आरोपी टीचर लडकियों से वजन बढाने के लिए दवाई देने की बात करता है और उन्हें गलत तरीके से स्पर्श करता है।
इस मामले में द मूकनायक ने जब प्रिंसिपल अनुज कुमार सिंह से फोन पर संपर्क किया तो पहचान पूछने के बाद उन्होंने फोन काट दिया और बार बार कॉल करने पर डिसकनेक्ट करते रहे।