MP: लिंग परिवर्तन कराकर शादी से मुकरा युवक, ट्रांसवुमन से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस कर रही जांच

06:51 PM Jul 07, 2025 | Ankit Pachauri

भोपाल। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक ट्रांसवुमन ने अपने एक दोस्त पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि युवक ने पहले शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाए, फिर लिंग परिवर्तन की शर्त रखकर करीब 18 लाख रुपये खर्च करवाए और अंत में शादी से मुकर गया। इस पूरे मामले में अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और होटल में दुष्कर्म की घटना की पुष्टि के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

रायसेन जिले की रहने वाली ट्रांसवुमन ने भोपाल के गांधी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, आरोपी शुभम यादव से उसकी जान-पहचान करीब दस साल पुरानी है। शुभम, पीड़िता की बहन के ससुराल के पड़ोस में रहता था। वर्ष 2021 में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और समलैंगिक संबंध बन गए। इस दौरान शुभम ने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन साथ ही एक शर्त जोड़ दी, कि पहले पीड़िता को लिंग परिवर्तन करवाना होगा।

शुभम ने इसके लिए पीड़िता की बहन के बैंक खाते में करीब 18 लाख रुपये ट्रांसफर किए। इन पैसों से पीड़िता ने हार्मोन थेरेपी शुरू की और फिर इंदौर के एक अस्पताल से लिंग परिवर्तन की सर्जरी करवाई। इसके बाद दोनों ने कुछ समय साथ में बिताया, इस दौरान शुभम ने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। लेकिन जब बात शादी की आई तो शुभम ने इनकार कर दिया और दूरी बना ली।

Trending :

होटल में दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

शनिवार को नर्मदापुरम पुलिस पीड़िता को लेकर आइटीआई रोड स्थित एक होटल पहुंची। पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2024 में शुभम ने इसी होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने होटल के दस्तावेजों, रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। साथ ही, होटल स्टाफ के बयान भी दर्ज किए गए हैं।

इस मामले के सामने आने के बाद दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है। आरोपी शुभम की मां ने दावा किया है कि पीड़िता ने झूठ बोलकर रुपये ऐंठे हैं। उनका आरोप है कि पीड़िता ने पहले भोपाल में किसी लड़की से शुभम का रिश्ता कराने की बात कही और फिर उस लड़की के भाई का एक्सीडेंट होने का बहाना बनाकर दस लाख रुपये वसूल लिए।

वहीं, पीड़िता ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि शुभम तंत्र विद्या में रुचि रखता था और उसने तांत्रिक क्रियाओं व हार्मोनल बदलाव के लिए खुद खर्च किया। पीड़िता का कहना है कि यह पूरा मामला धोखाधड़ी और भावनात्मक शोषण का है, जिसमें वह मानसिक और शारीरिक रूप से पीड़ित हुई है।

कोतवाली थाना प्रभारी सौरभ पांडे ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। “फरियादी की शिकायत के आधार पर हर बिंदु पर जांच की जा रही है। होटल में हुई घटना के साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। सभी पहलुओं की पुष्टि के बाद ही कोई ठोस कार्रवाई की जाएगी।”

क्या है? ट्रांसवुमन

ट्रांसवुमन उस व्यक्ति को कहते हैं जो जन्म के समय शारीरिक रूप से पुरुष (Male) के रूप में पैदा हुआ था, लेकिन अपनी पहचान, भावना और मानसिकता में स्वयं को महिला (Female) के रूप में महसूस करता है और उसी रूप में जीवन जीता है। ट्रांसवुमन अक्सर हार्मोन थेरेपी, लिंग परिवर्तन सर्जरी आदि की मदद से अपने शरीर को भी महिला के रूप में बदलवाते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि हर ट्रांसवुमन सर्जरी करवाए। यह पहचान व्यक्ति के लैंगिक (gender) और यौनिक (sexual) अधिकारों से जुड़ी होती है, जिसे संविधान और कानूनों के तहत मान्यता दी जाती है।