जामिया मिल्लिया इस्लामिया की छात्रा से कैम्पस में छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

04:40 PM Apr 29, 2025 | The Mooknayak

नई दिल्ली – जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की एक स्नातकोत्तर छात्रा ने रविवार रात विश्वविद्यालय परिसर के पास एक हॉस्टल मेस कर्मचारी द्वारा उस पर हमला किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने 22 वर्षीय आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, रविवार रात करीब 9:30 बजे एक महिला के साथ छेड़छाड़ और उत्पीड़न की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की गई।

घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए, जिनमें इस घटना के बाद का दृश्य दिखता है। एक वीडियो में छात्रा आरोपी से पूछती दिख रही है, “तुमने ऐसा क्यों किया?” इसके बाद वह कहती है, “उसने मुझे छाती पर मुक्का मारा।” एक अन्य वीडियो में आरोपी को छात्रों से घिरा हुआ दिखाया गया है, जहां एक छात्र उसे थप्पड़ मारता है।

Trending :

विश्वविद्यालय के छात्र संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए दावा किया कि यह घटना विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में हुई। एक छात्र संगठन के बयान में कहा गया, “छात्रा इस घटना के बाद बेहद डरी हुई और मानसिक रूप से व्यथित थी।”

संगठन के एक प्रतिनिधि ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी युवक पिछले कुछ समय से छात्रा का पीछा कर रहा था और पहले से ही उसे परेशान कर रहा था।

सूत्रों के अनुसार, शुरुआत में छात्रा ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने सोमवार सुबह औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 (महिला की मर्यादा भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल प्रयोग) और धारा 75 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया है।