MP: दमोह में महिला के साथ दुष्कर्म और धमकी देने का मामला; आरोपी BJP नेता के खिलाफ FIR दर्ज

02:52 PM Oct 21, 2024 | Ankit Pachauri

भोपाल। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के सुनवाहा गाँव में एक महिला के साथ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। 28 वर्षीय पीड़ित महिला जो सुनवाहा गाँव की निवासी हैं, ने चौकी नरसिहगढ़ में अपने पति के साथ पहुंचकर बीजेपी नेता आरोपी अनिल पाठक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस घटना ने पूरे गाँव में सनसनी फैला दी है और महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।

पीड़िता ने बताया कि 6 सितंबर 2024 को तीजा की पूजा के अवसर पर वह अपने गाँव के रामजी पाठक के घर पूजा करने गई थी। वहाँ कई अन्य महिलाएँ भी उपस्थित थीं, जिनमें से एक अनिल पाठक की पत्नी प्रीति पाठक, भी शामिल थीं। प्रीति पाठक ने पूजा को अपने घर चाय पीने के लिए बुलाया। पूजा उसके साथ चली गई, लेकिन जब वे उसके घर पहुँची, तो प्रीति कुछ काम से बाहर चली गई और तभी अनिल पाठक ने मौका पाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।

आरोपी

पीड़िता ने आरोप लगाया कि अनिल पाठक ने उसके साथ जबरदस्ती की। जब उसने शोर मचाने की कोशिश की, तो अनिल ने उसका मुँह बंद कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने उसे डराया कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया, तो वह उसे और उसके पति को जान से मार देगा। घटना के बाद पीड़िता डरी हुई अपने घर लौट आई और कई दिनों तक डर के मारे यह बात किसी को नहीं बताई। इसके बाद 03 अक्टूबर 2024 को सुबह करीब 9 बजे, अनिल पाठक पीड़िता के घर आया और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पूजा ने अपने पति को पूरी घटना बताई और दोनों ने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

चौकी नरसिहगढ़ की उप निरीक्षक प्रतीमा कुर्मी ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अनिल पाठक के खिलाफ धारा 64 और 351 (2) बीएनएस 2023 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ प्रथम दृष्टया अपराध सिद्ध होता है और मामले की जांच की जारी है।

घटना के बाद गाँव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। गाँव के लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएँ गाँव के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ रही हैं और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी फरार है। इस घटना ने महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से समाज के सामने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीण और पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहे हैं और पुलिस से जल्द आरोपी के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

ओबीसी महासभा ने प्रशासन को चेताया

भाजपा नेता अनिल पाठक पर पिछड़ा वर्ग महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। इस मामले में अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिसे लेकर ओबीसी महासभा ने कड़ी नाराजगी जताई है। महासभा के कोर कमेटी सदस्य धर्मेंद्र कुशवाहा ने एक्स (ट्वीट) पर पोस्ट कर प्रशासन पर सरकार के दबाव में आरोपी को गिरफ्तार न करने का आरोप लगाया। द मूकनायक प्रतिनिधि से बातचीत में धर्मेंद्र ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा, 'यदि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया, तो महासभा बड़े आंदोलन की तैयारी करेगी।'