वाराणसी, यूपी — वाराणसी में 19 वर्षीय युवती के साथ छह दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इस दौरान 23 लोगों ने उसे नशीली दवाएं देकर अलग-अलग होटलों और स्थानों पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कैंट क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विदूष सक्सेना ने बताया कि युवती 29 मार्च को कुछ युवकों के साथ बाहर गई थी और जब वह 4 अप्रैल तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस द्वारा युवती को बरामद किए जाने के बाद उसने शुरुआत में दुष्कर्म की जानकारी नहीं दी। हालांकि, 6 अप्रैल को परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है।
पीड़िता के अनुसार, 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच उसे नशीला पदार्थ पिलाकर कई होटलों और हुक्का बारों में ले जाया गया, जहां उसके साथ कई लोगों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
एफआईआर में 12 नामजद और 11 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार, 6 अप्रैल को 6 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में बताया कि 29 मार्च को उनकी बेटी एक दोस्त के घर गई थी। लौटते समय एक युवक राज विश्वकर्मा उसे लंका स्थित अपने कैफे में ले गया, जहां उसने और उसके दोस्त ने अश्लील हरकतें कीं। अगले दिन समीर नामक युवक बाइक से उसे सुनसान जगह ले गया और वहां दुष्कर्म किया।
इसके बाद, 31 मार्च को आयुष और उसके पांच साथियों—सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद और जाहिर—ने सिगरा स्थित एक कैफे में उसे नशीला पदार्थ पिलाया और बारी-बारी से दुष्कर्म किया। 1 अप्रैल को साजिद ने अपने एक मित्र के साथ उसे होटल में ले जाकर अन्य लोगों के साथ मिलकर फिर दुष्कर्म किया।
मां ने आगे बताया कि इस दौरान इमरान, राज खान, शोएब, जैब, अमन समेत अन्य युवकों ने भी उसे अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता को कभी गली में, कभी छत पर, तो कभी होटल में नशीली हालत में छोड़ दिया गया।
4 अप्रैल को पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और अपनी आपबीती परिजनों को बताई, जिसके बाद पुलिस को शिकायत सौंपी गई।
नामजद आरोपियों में राज विश्वकर्मा, समीर, आयुष, सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद, जाहिर, इमरान, जैब, अमन और राज खान शामिल हैं।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita - BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिनमें धारा 70(1) (सामूहिक बलात्कार), 74 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से हमला), 123 (नशीली वस्तु से हानि पहुंचाना), 126(2) (गलत तरीके से रोके रखना), 127(2) (गलत तरीके से बंदी बनाना) और 351(2) (आपराधिक धमकी) शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।