+

अहमदाबाद में जींस फैक्ट्री के टैंक में उतरे 3 मजदूर… कुछ ही मिनटों में हो गई दर्दनाक मौत!

अहमदाबाद — गुजरात के अहमदाबाद शहर में शुक्रवार सुबह एक फैक्ट्री के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा शहर के दाणीलीमड़ा इलाके में स्थित एक जींस वॉशिंग यूनिट में हुआ।

पुलिस उपायुक्त (एसीपी) वाई. ए. गोहिल के अनुसार, मृतकों की पहचान प्रकाश परमार, विशाल ठाकोर और सुनील राठवा के रूप में हुई है। सभी की मौत टैंक के अंदर घुटन (अस्फिक्सिएशन) की वजह से हुई।

शुरूआती जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री कुछ समय से बंद थी और मालिक उसे फिर से शुरू करना चाहता था। इसी उद्देश्य से एक ठेकेदार को सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए बुलाया गया था।

एसीपी गोहिल ने बताया, “जांच में पता चला है कि सबसे पहले एक मजदूर टैंक में उतरा और बेहोश हो गया। इसके बाद अन्य दो मजदूर उसे देखने और बचाने के लिए नीचे गए, लेकिन वे भी जहरीली गैस की चपेट में आ गए। तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही ठेकेदार और यूनिट के मालिक के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया जाएगा, क्योंकि मृतकों को कोई भी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया था।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Trending :
facebook twitter