नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने बिहार की राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि अगर भारत हिंदू राष्ट्र बना तो पहला राज्य बिहार ही होगा। राजद सांसद ने कहा कि हम संविधान में आस्था रखने वाले लोग हैं।
राजद सांसद मनोज झा ने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि हम संविधान को मानने वाले लोग हैं। हम बाबा साहेब अंबेडकर, गांधी और नेहरू का सम्मान करते हैं। भारत एक बहु-धार्मिक और बहुभाषी देश है, जहां कई धर्म और संस्कृतियां हैं। हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा है।
ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी के 'आतंकवाद पर दोहरे मापदंड बर्दाश्त नहीं होंगे' वाले बयान पर राजद सांसद ने कहा कि अच्छी बात है कि पीएम मोदी ने आतंकी हमले का जिक्र किया। इसकी जरूरत थी।
राजद सांसद ने विपक्षी दलों की ओर से बिहार मतदाता सूची संशोधन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिए जाने पर कहा कि यह एक सामूहिक चिंता है, हर गरीब और हाशिए पर मौजूद व्यक्ति की चिंता है, जिसे वंचित करने की योजना बनाई जा रही है। प्रमाण पत्र की कितनी योग्यता है, इसे हर कोई जानता है। बिहार की हकीकत से देश वाकिफ है। 22 साल बाद चुनाव आयोग मतदाता सूची का पुनरीक्षण करने जा रहा है और जो 11 दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, वह कहीं न कहीं चिंता बढ़ा रहे हैं। बिहार से बाहर रहने वाले लोग 25 दिनों में कैसे पुनरीक्षण करा पाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है कि वहां से सही फैसला आएगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को भी यह समझना चाहिए कि उनका काम निष्पक्ष चुनाव कराना है, न कि संदिग्धता तय करना। 9 जुलाई को विपक्षी दल इसी मुद्दे को लेकर चक्का जाम करने की घोषणा कर चुके हैं।
(With inputs from IANS)