+

MP: कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर नेता प्रतिपक्ष का पलटवार, सिंघार बोले 'जय भीम रैली' से डर रही भाजपा

भोपाल। भाजपा नेता और मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर दिए गए विवादित बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विजयवर्गीय केवल विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने ग्वालियर में दिए उनके बयान को भ्रामक और आधारहीन बताया।

उमंग सिंघार ने कहा, "कैलाश विजयवर्गीय ऐसे बयानों के लिए कुख्यात हैं। उनका मकसद केवल जनता का ध्यान भटकाना है। भाजपा ने उन्हें राहुल गांधी और कांग्रेस पर गलत बयानबाजी की जिम्मेदारी दे रखी है, ताकि महू में होने वाली कांग्रेस की रैली को लेकर भ्रम पैदा किया जा सके। लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता और जनता भाजपा की इन चालों को समझ चुकी है।"

उन्होंने सवाल उठाया कि कैलाश विजयवर्गीय राहुल गांधी से माफी की मांग कर रहे हैं, जबकि भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया गया था। उस मामले में भाजपा ने कभी माफी क्यों नहीं मांगी?

रैली से डर गई है भाजपा: सिंघार

सिंघार ने कहा कि भाजपा की रणनीति महू में होने वाली कांग्रेस की रैली से डरी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा दुष्प्रचार कर महू रैली की सफलता को प्रभावित करना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि इस रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के शीर्ष नेता उपस्थित होंगे और यह रैली भाजपा के झूठ और विभाजनकारी राजनीति का जवाब होगी।

द मूकनायक से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और आधारहीन बताया। उन्होंने कहा, "कैलाश विजयवर्गीय केवल ध्यान भटकाने और झूठी बयानबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। भाजपा कांग्रेस की महू रैली से घबराई हुई है और इस तरह के बयान देकर दुष्प्रचार की कोशिश की जा रही है। लेकिन जनता भाजपा की इन चालों को समझ चुकी है और महू रैली में राहुल गांधी जी का स्वागत करेगी।"

उन्होंने आगे कहा, "कैलाश विजयवर्गीय पहले अमित शाह से संसद में बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने के लिए माफी मांगने को कहें। भाजपा की सरकार ने संविधान और सामाजिक न्याय के खिलाफ लगातार काम किया है, लेकिन कांग्रेस इन मुद्दों पर चुप नहीं बैठेगी। हम जनता के हक और अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।"

नेता प्रतिपक्ष ने जनता से अपील की कि वे भाजपा की ऐसी चालों से गुमराह न हों और सच्चाई को समझें। उन्होंने भरोसा जताया कि महू की रैली में जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिलेगा।

विजयवर्गीय ने यह दिया था बयान

बीते सोमवार को ग्वालियर पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के पूर्वजों को टारगेट करते हुए बड़ा बयान दिया था। उन्होंने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा, कि आपके पूर्वजों ने बाबा साहब के साथ बहुत अन्याय किया है, ऐसे में आपको क्षमा यात्रा निकालते हुए बाबा साहब के सामने उठक-बैठक लगाकर माफी मांगनी चाहिए।

मंत्री विजयवर्गीय ने महू में कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही जय बापू जय भीम जय संविधान यात्रा के जरिए राहुल गांधी को टारगेट किया और कहा कि राहुल जी और उनके खानदान ने कभी अंबेडकर साहब का सम्मान नहीं किया। नेहरू जी ने सबसे ज्यादा किसी का तिरस्कार किया तो डॉक्टर अंबेडकर का किया था। वह पार्लियामेंट में ना आए उनको हारने को लेकर वे सभा लेने खुद गए। मतदान हो गया वह जीत जाते लेकिन मतगणना में गड़बड़ी की गई। बाबा साहब अंबेडकर ने चुनाव आयोग को शिकायत की थी।

Trending :
facebook twitter