भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में जीतू पटवारी को अंबेडकर की तस्वीर अपने घुटने पर रखकर कुछ लिखते हुए देखा जा सकता है। बीजेपी ने इस घटना को बाबा साहेब का अपमान करार देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। वहीं, कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी पर भटकाव की राजनीति करने का आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना इंदौर की बताई जा रही है, जहां सोमवार को जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया था। कांग्रेस का आरोप है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर हमला किया, लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। इस दौरान जीतू पटवारी ने बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर का उपयोग करते हुए अपने भाषण का संदेश लिखा।
बीजेपी द्वारा जारी वीडियो में पटवारी तस्वीर को घुटने पर रखकर लिखते नजर आ रहे हैं। थोड़ी देर बाद एक कार्यकर्ता के टोकने पर उन्होंने तस्वीर को सीधा पकड़ लिया। बीजेपी ने इस वीडियो को साझा करते हुए कहा कि कांग्रेस बाबा साहेब अंबेडकर का सम्मान नहीं करती और इस घटना ने इसे साबित कर दिया है।
बीजेपी का आरोप
बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "यह कभी नहीं सुधरेंगे। कांग्रेस नेहरू जी से अंबेडकर जी को नीचा दिखाने का खेल सीखती आई है। जीतू पटवारी ने बाबा साहेब की तस्वीर को सरेआम पैरों पर रखकर यह साबित कर दिया कि उनके लिए यह सिर्फ एक कागज का टुकड़ा है।"
बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने मांग की कि कांग्रेस इस घटना के लिए माफी मांगे और जीतू पटवारी को उनके पद से हटाए। उन्होंने कहा, "मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बाबा साहेब का अपमान किया है। कांग्रेस को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।"
कांग्रेस का प्रदर्शन और बीजेपी पर हमला
इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने मांग की कि कांग्रेस कार्यालय पर हमला करने वाले BJYM कार्यकर्ताओं पर सात दिनों के भीतर नामजद केस दर्ज किया जाए। ऐसा न होने पर कांग्रेस ने भाजपा कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी।
जीतू पटवारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, "अमित शाह जी अंबेडकर को फैशन बताते हैं। यह संविधान और दलित समाज का अपमान है। एक लाख गृहमंत्री भी आएं, लेकिन अंबेडकर का सम्मान कम नहीं होगा।"
पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का पलटवार
बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने पटवारी के बयान पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने लिखा, "यह वही अमित शाह हैं जिन्होंने कांग्रेस को देश की सत्ता से तड़ीपार कर रखा है। कांग्रेस, जिसने अंबेडकर जी का सबसे अधिक अपमान किया, अब दूसरों पर उंगली उठा रही है।"
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
इस घटना ने बीजेपी और कांग्रेस के बीच तीखे बयानबाजी का दौर शुरू कर दिया है। बीजेपी जहां इसे बाबा साहेब के अपमान का मुद्दा बना रही है, वहीं कांग्रेस इसे अपने खिलाफ साजिश करार दे रही है।