भोपाल। कांग्रेस नेता और दतिया विधायक राजेंद्र भारती ने सोमवार, 6 जनवरी 2025 को भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर भाजपा नेता और पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए। भारती ने मिश्रा पर भ्रष्टाचार, अनैतिक आचरण, और आपराधिक गतिविधियों का आरोप लगाते हुए मामले की विस्तृत जांच की मांग की।
राजेंद्र भारती ने पत्रकार वार्ता की शुरुआत परिवहन विभाग के भ्रष्ट आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले से की। उन्होंने आरोप लगाया कि नरोत्तम मिश्रा ने सौरभ शर्मा को अनुकंपा नियुक्ति दिलाई और फिर दतिया के चूरूला बेरियर पर उसकी पोस्टिंग कराई। भारती ने कहा, "सौरभ शर्मा ने नरोत्तम मिश्रा के संरक्षण में करोड़ों रुपये की वसूली की। यदि एक मामूली आरक्षक के पास इतनी संपत्ति है, तो मिश्रा के पास कितनी काली कमाई होगी, इसकी जांच होनी चाहिए।"
भारती ने व्यापम और ई-टेंडर घोटाले में मिश्रा की कथित भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि मिश्रा ने इन घोटालों के जरिए युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया और सरकारी धन का दुरुपयोग किया। भारती ने कहा, "व्यापम घोटाले ने प्रदेश की छवि को धूमिल किया, और मिश्रा इसमें सीधे तौर पर शामिल रहे।"
संपत्ति और पारिवारिक घोटालों का आरोप
कांग्रेस नेता ने मिश्रा पर बेहिसाब संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "मिश्रा ने चिटफंड कंपनियों और सहारा ग्रुप जैसी कंपनियों से फर्जी लेन-देन कर करोड़ों की संपत्ति जुटाई। उनके परिवार की कई कंपनियां काली कमाई को सफेद करने में लगी हैं।" भारती ने यह भी आरोप लगाया कि मिश्रा ने अपने भाई आनंद मिश्रा को नियमों का उल्लंघन कर जीवाजी विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार बनवाया।
कोमल अग्रवाल की संदिग्ध मौत पर सवाल
डबरा निवासी कोमल अग्रवाल की संदिग्ध मौत का मुद्दा उठाते हुए भारती ने मिश्रा के निजी जीवन पर सवाल खड़े किए। उन्होंने पूछा, "मिश्रा को स्पष्ट करना चाहिए कि कोमल अग्रवाल से उनके क्या संबंध थे और उनकी मौत का रहस्य क्या है।" भारती ने आरोप लगाया कि मिश्रा इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।
शम्भू तिवारी की मौत पर साजिश के आरोप
दतिया के पूर्व विधायक शम्भू तिवारी की संदिग्ध मौत पर भारती ने कहा, "मिश्रा और तिवारी के बीच खींचतान थी, जिसके चलते तिवारी की मौत हुई। यह मामला दतिया की जनता जानती है, लेकिन अब इसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए।"
फिल्म इंडस्ट्री और शराब कारोबार में वसूली के आरोप
भारती ने आरोप लगाया कि मिश्रा ने फिल्म इंडस्ट्री और शराब कारोबारियों से भी अवैध वसूली की। उन्होंने कहा, "मिश्रा के मंत्री पद से हटने के बाद मध्य प्रदेश से ब्लैकमेलिंग गैंग पूरी तरह गायब हो गई। इससे स्पष्ट होता है कि इस गैंग का संचालन मिश्रा के प्रभाव में हो रहा था।"
मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच की मांग
राजेंद्र भारती ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इन मामलों की जांच की मांग की। उन्होंने कहा, "मिश्रा का भ्रष्टाचार और अनैतिक आचरण प्रदेश के लिए गंभीर खतरा है। इन मामलों में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।" कांग्रेस ने मिश्रा पर लगाए गए इन आरोपों को लेकर जांच शुरू करने की अपील की है।