दलित और बहुजन बच्चों को 'ज़हर' परोसा जा रहा है? केटीआर ने कांग्रेस सरकार पर लगाए चौंकाने वाले आरोप

10:05 AM Jul 26, 2025 | Rajan Chaudhary

हैदराबाद: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव (केटीआर) ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र को "सदी का सबसे बड़ा झूठ" करार दिया और राज्य सरकार पर दलित-विरोधी और आदिवासी-विरोधी रवैया अपनाने का गंभीर आरोप लगाया।

कामारेड्डी में आयोजित ‘दलित आत्मगौरव गर्जना सभा’ को संबोधित करते हुए केटीआर ने कहा कि रेवंत सरकार ने तेलंगाना समाज के सभी वर्गों को धोखा दिया है। उन्होंने बीआरएस प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) को पृथक तेलंगाना राज्य की स्थापना का नायक बताते हुए कहा कि यह सपना बाबा साहब अंबेडकर की प्रेरणा से साकार हुआ।

केटीआर ने कहा, “केसीआर ने करोड़ों लोगों को संगठित किया, तेलंगाना की आवश्यकता को समझाया और 14 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद तेलंगाना राज्य का गठन अंबेडकर के संविधान के सिद्धांतों पर किया।”

उन्होंने भाषण की शुरुआत “जय तेलंगाना” और “जय भीम” के नारों से की और यह भी बताया कि केसीआर देश के पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने राज्य के सचिवालय का नाम डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर रखा।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की आलोचना करते हुए केटीआर ने कहा, “रेवंत रेड्डी ने वेमुलवाड़ा की यात्रा के दौरान एक प्लेट भोजन पर ₹1.35 लाख खर्च कर दिए, लेकिन गुरुकुलों में दलित और बहुजन बच्चों को ₹100 में अच्छा भोजन भी नहीं दे पा रहे हैं।” उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “गुरुकुलों में रेवंत सरकार द्वारा परोसे जा रहे विषैले भोजन के कारण सैकड़ों छात्रों की मौत हो चुकी है।”

सभा के दौरान केटीआर ने सायलू का भी सम्मान किया, जिन्हें 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर लिंगमपेटा में बाबा साहेब की प्रतिमा के सामने पुलिस द्वारा कथित रूप से अपमानित किया गया था। केटीआर ने इस घटना को “पूरे तेलंगाना समाज का अपमान” करार दिया और न्याय दिलाने का संकल्प लिया।

आगामी पंचायत और स्थानीय निकाय चुनावों का जिक्र करते हुए केटीआर ने लोगों से कांग्रेस को हराने की अपील करते हुए कहा, “केवल कांग्रेस को पराजित करके ही हम रेवंत रेड्डी और उनके घमंडी साथियों को सबक सिखा सकते हैं।”