लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जफराबाद थाना क्षेत्र में कोचिंग के लिए गए एक नाबालिग दलित छात्र और उसके दोस्त का बाइक सवार आठ से दस युवकों ने अपहरण कर लिया। आरोपियों ने दोनों को एक सुनसान स्थान पर ले जाकर बंद कमरे में उनके साथ मारपीट और बर्बरता की।
पीड़ित नाबालिग दलित छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए आरोपियों ने पहले उसे पीटा, फिर जमीन पर थूकवाकर जबरन चटवाया। यही नहीं, इस पूरी घटना का वीडियो भी पीड़ित के ही मोबाइल फोन से बनाया गया और उसके सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर दिया गया।
घटना के दौरान आरोपियों ने जातिसूचक गालियां दीं और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जब छात्र के अपहरण की जानकारी उसके पिता को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं और एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण किए गए दोनों छात्रों को सुरक्षित बरामद कर लिया और दो आरोपियों—अवनीश चौहान और जयप्रकाश चौहान—को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी जफराबाद थाना क्षेत्र के समोपुर खुर्द गांव के निवासी हैं।
इस मामले में कुल छह नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
जौनपुर के डीएसपी सिटी देवेश सिंह ने जानकारी दी कि, "जफराबाद थाना क्षेत्र में कोचिंग करने गए छात्रों के अपहरण की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की गई। दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया है। पीड़ितों का उपचार कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है। फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"