जीबी पंत अस्पताल: '36 घंटे की कैद' से राहत! डॉ. अमित लेंगे इस्तीफा वापस, अब 8 घंटे करेंगे ड्यूटी

05:28 PM Oct 27, 2025 | Geetha Sunil Pillai

नई दिल्ली- खुशखबरी! दो दिन पूर्व जिस डॉक्टर पत्नी की पुकार ने पूरे मेडिकल सिस्टम को झकझोर दिया था, आज उनकी जंग रंग लाई। जीबी पंत अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के HoD डॉ. जमाल युसूफ ने डॉ. रीशु सिन्हा और उनके पति डॉ. अमित कुमार से सोमवार को मुलाकात की। बातचीत के बाद HoD ने सहमति जताई - अब डॉ. अमित की ड्यूटी नियमित 8 घंटे की होगी, उन्हें 36 घंटे की अमानवीय मैरथोन से रहत मिल गई है। इस्तीफा कल ही वापस ले लिया जाएगा। डॉ. रीशु ने x पर ये अपडेट शेयर करते हुए सभी समर्थकों का आभार व्यक्त किया

"हम तो सिर्फ इतना चाहते हैं कि मेडिकल स्टूडेंट्स को डिप्रेशन, सीट लिविंग, सुसाइड से बचाया जाए।" डॉ. रीषु ने अपनी अपडेट पोस्ट में लिखा। सोशल मीडिया पर #SaveDrAmit ट्रेंड कर चुका था, और हजारों डॉक्टरों, परिवारों की आवाज ने अस्पताल प्रशासन को झुकने पर मजबूर कर दिया। दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (DMA) की दखलंदाजी और RTI ने भी कमाल दिखाया।

यह जीत सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि हर रेजिडेंट डॉक्टर की है। 1992 के नियमों का हवाला देकर डॉ. रीशु ने जो लड़ाई लड़ी, वो अब मिसाल बनेगी। लेकिन सवाल वही: क्या यह बदलाव पूरे सिस्टम में फैलेगा? हर साल 25 सुसाइड्स, 225 सीटें खाली - ये आंकड़े अब बदलने की बारी है।

Trending :

ये था पूरा मामला

दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में डीएम कार्डियोलॉजी रेजिडेंट डॉ. अमित कुमार ने 23 अक्टूबर को अमानवीय कामकाजी हालातों के कारण अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जहां उन्हें बिना किसी साप्ताहिक छुट्टी के 36 घंटे लगातार ड्यूटी करनी पड़ रही थी, जिससे नींद की कमी, बर्नआउट, डिप्रेशन और शारीरिक थकान हो गई।

उनकी पत्नी डॉ. रीशु सिन्हा ने अस्पताल प्रशासन को पत्र लिखकर गुहार लगाई कि इस्तीफा तुरंत स्वीकार न किया जाए और 1992 के नियमों के तहत हफ्ते में 48 घंटे से ज्यादा काम न होवाया जाए, साथ ही दो आरटीआई दाखिल कीं लेकिन कोई जवाब नहीं मिला; इसकी वजह से दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (DMA) ने हस्तक्षेप किया और दिल्ली सरकार को चिट्ठी भेजी, जिसने पूरे देश में रेजिडेंट डॉक्टरों की एक्सप्लॉइटेटिव कंडीशंस पर बहस छेड़ दी।

आखिरकार 27 अक्टूबर को कार्डियोलॉजी HoD डॉ. जमाल युसूफ ने डॉ. अमित और डॉ. रीशु को बुलाया, 8 घंटे की नियमित ड्यूटी पर सहमति जताई।