+

राजस्थान में पटवारी भर्ती-2025 में आरक्षण को लेकर क्या है विवाद— डॉ. अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

जयपुर- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा जारी पटवारी सीधी भर्ती-2025 के विज्ञापन में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को आवंटित पदों की संख्या को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले में डॉ. आंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

सोसाइटी के महासचिव जी.एल. वर्मा ने पत्र में कहा है कि पटवारी भर्ती-2025 के नोटिफिकेशन में SC, ST और OBC वर्गों को उनके निर्धारित आरक्षण प्रतिशत से कम पद आवंटित किए गए हैं, जबकि एमबीसी (MBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को अधिक पद दिए गए हैं। यह आरक्षण नियमों का सीधा उल्लंघन है और इन वर्गों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है।

विज्ञापन में गैर अनुसूचित क्षेत्र में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग को पटवारी के पद इन वर्गो के लिए तय आरक्षण प्रतिशत से कम आवंटित किये गए है, जिससे इन वर्गो में निराशा व्याप्त है.

पटवारी भर्ती-2025 के नोटिफिकेशन के अनुसार, गैर-अनुसूचित क्षेत्रों में कुल 1,733 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के आवंटन में SC को 16% आरक्षण के हिसाब से 277 पद मिलने चाहिए, लेकिन केवल 229 पद आवंटित किए गए हैं। इसी तरह, ST को 12% आरक्षण के अनुसार 208 पद मिलने चाहिए, लेकिन केवल 175 पद दिए गए हैं। वहीं, OBC को 21% आरक्षण के हिसाब से 364 पद मिलने चाहिए, लेकिन केवल 303 पद आवंटित किए गए हैं।

दूसरी ओर, MBC को 5% आरक्षण के हिसाब से 87 पद मिलने चाहिए, लेकिन 165 पद दिए गए हैं। इसी तरह, EWS को 10% आरक्षण के हिसाब से 173 पद मिलने चाहिए, लेकिन 405 पद आवंटित किए गए हैं। इससे साफ है कि SC, ST और OBC के पदों में कटौती करके MBC और EWS को अधिक पद दिए गए हैं।

भर्ती हेतु पदों की गणना आरक्षण रोस्टर पंजीका से ही सही रूप में की जा सकती है। वर्मा ने बताया कि इस सम्बन्ध में पारदर्शिता बरतने के लिए मुख्य सचिव एवं कार्मिक विभाग, राजस्थान द्वारा सभी विभागों को सभी पदों की संधारित आरक्षण रोस्टर पंजीका का विभाग की वेबसाईट पर दर्शाने हेतु स्पष्ट आदेश जारी किये हुए है, परन्तु यह देखने में आया है कि अधिकतर विभागों द्वारा संधारित आरक्षण रोस्टर पंजीकाओं को वेबसाईट पर प्रदर्शित नहीं किया जाता है। इस भर्ती में भी राजस्व मण्डल अजमेर द्वारा अध्यतन की हुई आरक्षण रोस्टर पंजीका को विभाग की वेबसाईट पर प्रदर्शित नहीं किया गया है।

राजस्व मण्डल अजमेर की वेबसाईट पर वर्ष 2020 तक की ही आरक्षण रोस्टर पंजीका को प्रदर्शित किया गया है, जबकि वर्ष 2021 में 5 हजार से अधिक पटवारी पदों पर भर्ती हुई थी, जिनको इस आरक्षण रोस्टर पंजीका में अभी तक प्रदर्शित नहीं किया गया है। साथ ही वेबसाईट पर प्रदर्शित आरक्षण रोस्टर पंजीका पूरे राजस्थान के हिसाब से बनाई गई है, जबकि भर्तीयां जिलेवार की जा रही है। पटवारी पद के भर्ती नियम भी राजस्व मण्डल अजमेर द्वारा भी अपनी वेबसाईट पर प्रदर्शित नहीं किये गये है।

इस मामले में ट्वीट करते हुए भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ जीतेन्द्र मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सवाल किया, " EWS को आरक्षित सीमा से अधिक और ST, SC, OBC को कम पद क्यों दिए गए हैं ? दलित, आदिवासी और पिछड़े तबके के लोगों से कहना चाहता हूँ कि BJP आपका आरक्षण छीन रही हैं अपना हिस्सा बचा सकते हैं तो बचा लीजिए।"

पटवारी भर्ती-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेगी। परीक्षा 1 मई को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों ने मांग की है कि आरक्षण नियमों का सही तरीके से पालन करते हुए पदों का पुनर्गणना की जाए और SC, ST और OBC वर्गों के साथ न्याय सुनिश्चित किया जाए।

Trending :
facebook twitter