+

SSC की लापरवाही से नाराज़ छात्रों ने लखनऊ विश्वविद्यालय में किया प्रदर्शन, SSC चेयरमैन का पुतला फूंका

लखनऊ — कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की व्यवस्थागत लापरवाही और परीक्षा प्रक्रिया में तकनीकी खामियों से नाराज़ छात्रों ने सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय गेट संख्या 1 पर जोरदार प्रदर्शन किया। SSC चेयरमैन के खिलाफ गुस्से का इज़हार करते हुए छात्रों ने उनका पुतला फूंका।

यह प्रदर्शन बिरसा-अंबेडकर-फूल छात्र संगठन (BAPSA), लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई द्वारा आयोजित किया गया। प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने आरोप लगाया कि SSC परीक्षाओं के दौरान बार-बार तकनीकी समस्याएं, परीक्षा केंद्रों में अंतिम समय में बदलाव और अन्य कुप्रबंधन के चलते लाखों छात्र मानसिक तनाव झेल रहे हैं और उनका भविष्य अधर में है।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मानव रावत, आकाश कठेरिया, अंकित कुमार, अश्वनी कुमार, अमन जाटव, शुभम भार्गव, और अमितेश पाल ने कहा कि SSC जैसी केंद्रीय परीक्षा संस्था से इस प्रकार की लापरवाही न केवल शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह छात्रों की मेहनत और उनके सपनों का भी अपमान है।

प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और विश्वविद्यालय परिसर से बाहर ले जाया गया।

क्या हैं छात्रों की प्रमुख शिकायतें?

  • परीक्षा के दौरान तकनीकी समस्याएं (जैसे वेबसाइट क्रैश, OTP न आना)

  • अंतिम समय में परीक्षा केंद्र का बदला जाना

  • पर्याप्त सूचना न मिलना और हेल्पलाइन नंबर का जवाब न देना

  • परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी

छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि SSC ने जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो देशभर के छात्र मिलकर व्यापक आंदोलन करेंगे।

Trending :
facebook twitter