उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में एक दलित पुलिसकर्मी दूल्हे को घुड़चढ़ी के दौरान कुछ मनबढों ने रोक दिया और उसपर पथराव शुरू कर दिया. आरोप है कि दलित दूल्हे को घोड़ी से नीचे भी गिरा दिया गया. यह घटना उस राज्य में सामने आई है जहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने "बटेंगे तो कटेंगे" का चुनावी नारा दिया था.
मामला 11 दिसंबर का बताया जा रहा है. टीटोटा गांव निवासी नन्दराम सिंह जो कि दलित समाज से आते है उनके बेटे रोबिन सिंह की शादी लखावटी निवासी स्वाति से तय हुई थी. रोबिन पीएसी में गाजियाबाद तैनात हैं, रोबिन की धूमधाम से घुड़चढ़ी हो रही थी डीजे बज रहा था. सब नाच रहे थे कुछ दूर चलने पर अचानक गांव के कुछ अताताइयों ने पत्थराव कर दिया, जिससे डीजे व गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और साथ ही डीजे संचालक भी घायल हो गया.
दूल्हे रोबिन के पिता नन्दराम सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 11 दिसंबर को मेरे बेटे की शादी थी. जब शाम 5 बजे घुड़चढ़ी हो रही थी तो घुड़चढ़ी ठाकुर समाज के दूसरे महोल्ले में पहुंची तो कुछ लोगों ने मेरे बेटे को घोड़ी से नीचे गिरा दिया. डीजे पर पत्थराव किया जिससे डीजे डेमेज हो गया, उन्होंने घुड़चढ़ी होने से रोक दिया. बड़ी मुश्किल से हम वहां से हाथ जोड़कर निकले.
नन्दराम ने कहा कि महिलाएं भी साथ में थीं, उनके साथ बदतमीजी की है. मैंने रात को उसी समय 112 नंबर पर कॉल की और उसी टाइम पर पुलिस पहुंची. पुलिस के समझाने पर मैं रात लगभग 11:30 बजे बरात लेकर गया हूं. अगले दिन मैंने पुलिस को तहरीर दी है, इसमें 5 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं 1 बाकी है अभी.
इस घटना की जानकारी देते हुए एसपी देहात रोहित मिश्र ने बताया जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है. जिसमें एक बारात जा रही थी, जिसमें डीजे बज रहा था. रास्ते में कुछ लड़के खड़े थे और तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर वाद विवाद हुआ. जिसमें ये जानकारी में आया है जिसमें किसी ने ईंट का पत्थर फेंका था, जो डीजे पर लगा और वह टूट गया था. इसी दौरान उनमें लड़ाई-झगड़ा गाली-गलौज हुआ. जिसमें एक पक्ष के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है, सुसंगत धाराओं में एआईआर दर्ज कर ली गई है और विवेचना की जा रही है, 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.