MP: निवाड़ी में ट्रैक्टर को रोककर दलित परिवार पर पथराव और हथियारों से हमला, 6 लोगों पर मामला दर्ज

03:51 PM Jul 20, 2025 | Ankit Pachauri

भोपाल। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां फिल्मी अंदाज में बाइक सवार मनबढ़ों ने ट्रैक्टर का पीछा कर उस पर सवार परिवार पर हमला कर दिया। मामला नीमटा गांव का है, जहां शनिवार को दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों और वीडियो फुटेज के अनुसार, हमलावर छह बाइक पर सवार होकर ट्रैक्टर का पीछा करते नजर आए। ट्रैक्टर जैसे ही नीमटा गांव के पास पहुंचा, हमलावरों ने उसे रोक लिया और उसमें सवार लोगों पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद धारदार हथियारों से भी हमला किया गया। ट्रैक्टर में सवार लोग जान बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन हमलावरों ने उन्हें बुरी तरह पीटा। इस हमले में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

क्या है पूरा मामला?

पृथ्वीपुर थाना प्रभारी जितेंद्र गुर्जर ने बताया कि इस हिंसक हमले की शुरुआत शुक्रवार को हुई थी, जब सत्यम यादव नामक युवक शराब दुकान पर बैठा था। उसी दौरान उसका आकाश अहिरवार नाम के युवक से विवाद हो गया। बात गाली-गलौच और फिर मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद कथित रूप से यादव समाज के लोगों ने अहिरवार परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि यह हमला पहले से चली आ रही आपसी रंजिश और ताजे विवाद का नतीजा है, जो बाद में हिंसक रूप में सामने आया।

20 वर्षीय आकाश अहिरवार शनिवार को अपने परिजनों, संजय, अनिल और शीला अहिरवार के साथ कमलेश के ट्रैक्टर में सवार होकर चौकी चौमो की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे नीमटा गांव के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे सत्यम यादव, शिवम यादव, राजू यादव और छोटू यादव ने बाइक से ट्रैक्टर का रास्ता रोका।

इसके बाद सत्यम यादव ने पत्थर उठाकर आकाश के सिर पर मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं छोटू यादव ने महिला शीला अहिरवार पर बकिया (धारदार हथियार) से हमला किया। संदीप यादव और सतेंद्र यादव ने ट्रॉली में सवार अन्य परिजनों पर पत्थरों से हमला किया। इस हमले में संजय और अनिल अहिरवार को भी चोटें आई हैं।

घटना का वीडियो आया सामने

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बाइक सवार बदमाशों को ट्रैक्टर का पीछा करते हुए साफ देखा जा सकता है। वीडियो में एक बाइक पर बंधे हुए धारदार हथियार भी दिखाई दे रहे हैं। ट्रॉली में बैठे लोग भयभीत होकर खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

वीडियो के आधार पर पुलिस ने हमलावरों की पहचान की है और आगे की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी के अनुसार, वीडियो की पुष्टि के बाद और आरोपियों पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

दोनों पक्षों पर एफआईआर

फरियादी आकाश अहिरवार की शिकायत पर पुलिस ने सत्यम यादव, शिवम यादव, राजू यादव, छोटू यादव, संदीप यादव और सतेंद्र यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं और अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

वहीं यादव समाज के सदस्यों की ओर से की गई शिकायत पर आकाश अहिरवार, संजय अहिरवार, अनिल अहिरवार, शीला अहिरवार और एक अन्य के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।