+

MP: आधी रात को दलित युवक को कूड़े पर फेंका, फिर लगा दी आग... सागर में दरिंदगी देख बचाने आई माँ के साथ भी...

सागर (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक बेहद शर्मनाक और खौफनाक घटना सामने आई है, जहाँ कुछ बदमाशों पर एक दलित युवक को सड़क किनारे कूड़े के ढेर पर खींचकर जिंदा जलाने का आरोप लगा है। जब युवक की माँ ने बीच-बचाव कर आग बुझाई, तो आरोपियों ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया।

पीड़ित युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

Free Press Journal की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बुधवार को इस घटना की जानकारी दी। यह वारदात सागर जिले के रहली इलाके के चंदपुर गांव की है। जानकारी के मुताबिक, दलित युवक को कथित तौर पर बाजार के बीच में ही आग के हवाले कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित की पहचान हेमराज अहिरवार के रूप में हुई है, जो आग में गंभीर रूप से झुलस गया है। पीड़ित की 62 वर्षीय बुजुर्ग मां केसरानी अहिरवार ने इस मामले में रहली पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

यह वारदात कुछ दिन पहले की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जब इस घटना की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तब जाकर पुलिस हरकत में आई।

माँ ने शिकायत में क्या कहा?

केसरानी ने अपनी शिकायत में बताया कि 11 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे उनका बेटा हेमराज नशे की हालत में एक दुकान के पास पड़ा हुआ था। तभी दो लोग, जिनकी पहचान कालू अहिरवार के बेटे हेमराज और लच्छू साहू के बेटे नरेश के रूप में हुई है, वहां आए।

आरोप है कि उन्होंने पहले हेमराज (पीड़ित) के पास कूड़ा इकट्ठा किया और फिर उसे आग लगा दी।

बेटे की चीख-पुकार सुनकर केसरानी उसे बचाने के लिए दौड़ीं और किसी तरह आग बुझाने में कामयाब रहीं। लेकिन, इस दौरान दोनों आरोपियों ने उनके साथ भी बदसलूकी की, जातिसूचक गालियां दीं और उन्हें (माँ को) भी जिंदा जलाने की धमकी दी।

इस भयावह घटना से डरी हुई माँ ने हिम्मत जुटाई और पहले अपने घायल बेटे को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। केसरानी ने यह भी आरोप लगाया है कि ये आरोपी पहले भी गंभीर अपराधों में शामिल रहे हैं और अब उनसे उनके पूरे परिवार की जान को खतरा है।

Trending :
facebook twitter