+

हरियाणा में दलित किशोर की संदिग्ध मौत: 12 दिन से लाश रखी रही, आखिर क्या हुआ कि रातों-रात झुकी सरकार?

हिसार (हरियाणा): हिसार में 16 वर्षीय दलित किशोर गणेश कुमार की संदिग्ध मौत के एक हफ्ते बाद शुक्रवार को उनके परिवार ने अंतिम संस्कार कर दिया। यह कदम तब उठाया गया जब हरियाणा सरकार ने पीड़ित परिवार की पांच प्रमुख मांगों को मान लिया। परिवार 7 जुलाई को हुई मौत के बाद से लगातार विरोध कर रहा था और अंतिम संस्कार से इनकार कर रहा था।

परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने गणेश को इमारत की छत से नीचे धक्का दिया जिससे उसकी मौत हुई। वे इस घटना को हत्या बता रहे थे और न्याय की मांग कर रहे थे।

परिवार की पांच मांगे और सरकार की सहमति

हरियाणा के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने बताया कि परिवार ने सरकार द्वारा पांचों मांगें माने जाने के बाद विरोध समाप्त करने का फैसला किया। वे मांगे थीं:

  1. गणेश की मौत को लेकर एफआईआर दर्ज की जाए।

  2. जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए, जिसका चयन परिवार कर सके।

  3. पोस्टमार्टम डॉक्टरों के एक पैनल से हो और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाए।

  4. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

  5. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से पीड़ित परिवार की मुलाकात कराई जाए।

मंत्री ने कहा, “हमारी सरकार शुरू से कह रही है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और किसी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा।”

जानिए पूरा मामला

7 जुलाई की रात हिसार पुलिस को शिकायत मिली कि भगत सिंह कॉलोनी में रात 10 बजे के बाद तेज़ आवाज़ में संगीत बजाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, वहां कुछ युवक जन्मदिन मना रहे थे और पुलिस पहुंची तो युवकों ने उन पर हमला कर दिया।

पुलिस का दावा है कि उसी दौरान गणेश और उसका एक दोस्त छत पर चढ़ गए और नीचे कूद गए। गणेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त घायल हो गया।

हालांकि, परिवार ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस ने ही गणेश को धक्का दिया था।

पुलिस का पक्ष और आरोपों का खंडन

गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए हिसार रेंज के एडीजीपी के.के. राव ने कहा कि पुलिसकर्मी पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए भी तैयार हैं।

उन्होंने कहा, “परिवार खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है। कुछ सामाजिक संगठन पुलिस के खिलाफ माहौल बना रहे हैं, लेकिन कोई यह नहीं कह रहा कि 15 युवक हमारे पुलिसकर्मियों पर हमला कर रहे थे।”

Trending :
facebook twitter