नई दिल्ली: लुधियाना के सीमावर्ती सीदा गांव में एक दलित युवक के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, युवक को प्रेमी युगल के भाग जाने में मदद करने के शक में गांव के लोगों ने न सिर्फ पीटा, बल्कि उसका सिर और दाढ़ी-मूंछ जबरन मुंडवाकर चेहरा काला किया और अर्धनग्न हालत में गांव में घुमाया।
टेलीग्राफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, घटना मंगलवार को हुई थी, लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया। घटना के वीडियो में आरोपियों को जातिसूचक गालियां देते और पीड़ित के साथ क्रूरता करते साफ देखा जा सकता है।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान हरजोत सिंह के तौर पर हुई है। आरोप है कि हरजोत सिंह ने अपने दोस्त और एक युवती को भागकर शादी करने में मदद की थी। दोनों ने 19 जून को विवाह कर लिया था, जिसके बाद से गांव में तनाव बना हुआ था।
मंगलवार को हरजोत गांव की एक सैलून में था, तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और उसे बाहर खींच लिया। आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटा, दाढ़ी-मूंछ मुंडवा दी, चेहरा काला किया, कपड़े फाड़ दिए और उसे अर्धनग्न हालत में पूरे गांव में घुमाया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने इस पूरे कृत्य का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर साझा किया।
आरोपियों की पहचान गुरप्रीत उर्फ गोपा, सिमरनजीत सिंह उर्फ सिम्मा, संदीप उर्फ सैम, राजवीर और रमंदीप उर्फ काका के रूप में हुई है।
मेहरबान थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमदीप सिंह ने बताया कि सिमरनजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
उन्होंने कहा, “यह केवल शारीरिक हमला नहीं, बल्कि मानव गरिमा पर बर्बर हमला है। हम मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं और सभी दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार करेंगे।”
पुलिस ने शनिवार को भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 115(2), 127(2), 351 के अलावा आईटी एक्ट और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है।
वहीं, पीड़ित के परिवार ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने और न्याय की मांग की है।