+

मथुरा में दलित दूल्हे को बग्गी से घसीटा, DJ बजाने पर जान से मारने की धमकी!

मथुरा/यूपी: मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र के गांव भूरेका में दलित युवती की शादी के दौरान मनबढ़ों ने हिंसक हंगामा किया। आरोपियों ने बारात में डीजे बजाने पर बारातियों पर लाठी-डंडे, रॉड और तमंचे से हमला किया। दूल्हे को बग्गी से नीचे खींचकर धमकाया गया कि यदि बारात दोबारा बग्गी पर बैठकर निकाली गई तो गोली मार दी जाएगी। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर आरोपित फरार हो गए, लेकिन बाद में शादी की रस्में पुलिस सुरक्षा में पूरी हुईं।

बारात में डीजे बंद करने की मांग पर भड़के आताताई, जातिसूचक गालियां देकर की मारपीट

मामला मंगलवार रात नौहझील के गांव भूरेका का है, जहां दलित परिवार की युवती कल्पना की शादी अलीगढ़ के गांव नगला पदम निवासी आकाश से हुई। 20 मई की रात करीब 12:30 बजे जब बारात डीजे बजा रही थी, तभी पड़ोसी गांव नावली और अलीगढ़ के महाराम गढ़ी गांव के जाट समुदाय के 3 युवकों समेत लगभग 20-25 मनबढ़ वहां पहुंचे। उन्होंने डीजे बंद करने को कहा। जब बाराती डीजे बंद नहीं करने को तैयार हुए, तब आरोपियों ने जातिसूचक गालियां देकर हिंसक हमला शुरू कर दिया।

बाराती युवकों को लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से पीटा गया। दूल्हे को बग्गी से कॉलर पकड़कर नीचे खींचा गया और उसकी धमकी दी गई कि यदि बारात फिर से बग्गी पर निकाली गई तो गोली मार दी जाएगी।

पुलिस आई तो आरोपी भाग निकले, फिर भी बारात हुई पूरी

बारातियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब आरोपित फरार हो गए। पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी हुईं। रातभर आठ पुलिसकर्मी तैनात रहे।

अगले दिन फिर हमले, दुल्हन के घर लाठी-डंडे से हमला और महिलाओं के साथ अभद्रता

अगले दिन सुबह आरोपी फिर से गांव पहुंचे और दुल्हन के घर हमला कर दिया। उन्होंने परिजनों को पीटा, घर का सामान तोड़ा-फोड़ा। महिलाओं के साथ भी अभद्रता की गई। घायल परिजन अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर आरोपी दोबारा भाग निकले। दुल्हन के चाचा ने 3 नामजद सहित 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है।

परिवार की दिक्कतें: मजदूरी कर मां ने पाला-पोसा, दुल्हन के पिता की मौत

दुल्हन के चाचा पूरन सिंह ने बताया कि दुल्हन के पिता का निधन हो चुका है। मां ने मेहनत मजदूरी करके बेटी को बड़ा किया और शादी की। शादी के बाद लौटते समय घोड़ा बग्गी संचालक को मनबढ़ों ने रोककर लाठी-डंडे से पीटा और रुपये छीन लिए।

पुलिस कार्रवाई: दबिश के बाद भी कोई गिरफ्तार नहीं

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने आरोपीयों के घर दबिश दी लेकिन कोई गिरफ्त में नहीं आया। सीओ गुंजन सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है, केस दर्ज कर आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा।

Trending :
facebook twitter