उत्तर प्रदेश: बलिया जिले में शनिवार को पावर विभाग के एक दलित इंजीनियर के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता मुन्ना बहादुर सिंह (40) को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह घटना इंजीनियर के दफ्तर में हुई, जब मुन्ना बहादुर सिंह अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में आरोपी को इंजीनियर पर जूते से हमला करते और गाली-गलौज करते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने रविवार को आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बलिया के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया, “शनिवार दोपहर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।”
पीड़ित इंजीनियर लाल सिंह ने पुलिस को दी गई जानकारी में कहा कि लगभग 20–25 लोग मुन्ना बहादुर सिंह की अगुवाई में उनके दफ्तर में घुस आए और उन पर जातिसूचक टिप्पणियाँ कीं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कर्मचारी से मारपीट, गाली-गलौज और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही एससी/एसटी एक्ट की धाराएँ भी लगाई गई हैं।
उत्तर प्रदेश के जिला बलिया में बीजेपी नेता द्वारा अधीक्षण अभियंता लाल सिंह जाटव जी को उनके ही दफ़्तर में घुसकर जूतों से पीटना— दलित समाज पर जातंकवादी हमला है।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) August 24, 2025
जब सत्ता संरक्षित जातीय आतंकी दफ़्तरों में घुसकर अफ़सरों को पीटें, तो समझ लेना चाहिए कि लोकतंत्र ख़तरे में है। यह साबित… pic.twitter.com/jnuz3PyT58
इस घटना पर एक दिन पहले आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर घटना से जुड़ी वीडियो पोस्ट की थी और भाजपा शासन में दलितों पर हो रहे अत्याचार पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की थी.